हो गया करिश्मा! Haris Rauf ने उड़ते हुए पकड़ लिया Finn Allen का बवाल कैच; देखें VIDEO

Haris Rauf Catch Video: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK 3rd T20I) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला शुक्रवार, 21 मार्च को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने हवा में डाइव लगाकर एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हारिस रऊफ का ये कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के पहले ही ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान के लिए ये ओवर शाहीन अफरीदी करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर फिल एलन ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गेंद को मार दिया था। यहां पर ही हारिस रऊफ का कमाल देखने को मिला।
दरअसल, यहां पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ ने अपनी दाईं और हवा में कूदकर अपने एक हाथ से कमाल का कैच पकड़ा था। जब हारिस ने ये कैच लपका तो ऐसा लगा मानो वो सुपरमैन की तरफ उड़ रहे हो, यही वजह फैंस को ये कैच खूब पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर भी इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि हारिस ने मैच में गज़ब गेंदबाज़ी भी की और 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट झटके।
बात करें अगर मुकाबले की तो पाकिस्तान ने ईडन पार्क में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 19.5 ओवर में न्यूजीलैंड को ऑल आउट करते हुए 204 रनों पर रोका। कीवी टीम के लिए मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 44 बॉल पर 11 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 94 रन बनाए। हारिस (3 विकेट) के अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और अब्बास अफरीदी ने 2-2 विकेट झटके। वहीं शादाब खान ने एक विकेट चटकाया। कुल मिलाकर यहां से अब ये मैच जीतने के लिए पाकिस्तान को 20 ओवर में 205 रनों की जरूरत है।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टिम सेफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल हे (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), काइल जैमीसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सियर्स।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ।