6,4,4,4,6: पाकिस्तानी बॉलर के छूटे पसीने, 23 साल के हैरी ब्रूक्स ने ओवर में कूटे 27 रन

Updated: Sat, Dec 03 2022 17:22 IST
Harry Brook

PAK vs ENG 1st Test: इंग्लैंड के युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक्स (Harry Brook) ने रावलपिंडी टेस्ट में रनों का अंबार लगा दिया। इस टेस्ट मैच में ब्रूक्स ने 116 गेंदों पर 153 रन ठोके। मुकाबले के दूसरे दिन यह 23 साल का बल्लेबाज़ ओर भी ज्यादा खतरनाक नज़र आया। ब्रूक्स ने तूफानी बल्लेबाज़ी के बीच जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) को अपना निशाना बनाया। इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ के खिलाफ इंग्लिश बैटर ने एक ओवर में चौके छक्कों की बारिश करते हुए 27 रन कूटे।

जाहिद के ब्रूक्स बने काल: यह घटना इंग्लैंड की पहली इनिंग के 83वें ओवर में घटी। जाहिद महमूद अपना 27वां ओवर करने आए थे। ब्रूक्स अपने इरादे साफ कर चुके थे, ऐसे में उन्होंने स्पिनर को टारगेट करने का फैसला किया। जाहिद ने राउंड द विकेट लेग स्पिन करके बल्लेबाज़ को फंसाना चाहा था, लेकिन इस गेंद पर ब्रूक्स ने छक्का जड़ दिया। 

यह गेंद बैट से कनेक्ट होने के बाद इंग्लिश बैटर का आत्मविश्वास पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गया जिसके बाद उन्होंने अगली तीन गेंद पर भी आक्रमकता दिखाकर चौके लगाए। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर बूक्स ने एक बार फिर छक्का जड़ा और आखिरी गेंद पर तीन रन प्राप्त किये। इस तरह ओवर में इंग्लैंड को 27 रन निकले।

सऊद शकील को जड़े थे 6 चौके: हैरी ब्रूक्स ने इससे पहले सऊद शकील के खिलाफ भी आक्रमकता दिखाकर खेल के पहले दिन में एक के बाद एक लगातर छह चौके जड़े थे। इस मैच में ब्रूक्स का बैटिंग अंदाज ऐसा नज़र आया जैसे वह किसी मजबूत टीम नहीं बल्कि A या B टीम के सामने बल्लेबाज़ी कर रहे हो।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

इंग्लैंड ने बनाए 657 रन: रावलपिंडी की पिच बिल्कुल सपाट है जिसका फायदा इंग्लैंड ने खूब उठाया। इस मैदान पर इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग में 657 रन बनाए। मेजबानों के 4 खिलाड़ियों ने शतक जड़ा। ब्रूक्स के अलावा जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने शतक ठोका। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 43 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें