फाइन लगा हुए बैन, फिर भी नहीं सुधरे Harshit Rana! IPL Final के बाद कैमरे पर किया Flying Kiss Celebration
Harshit Rana Flying Kiss Celebration: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के 22 वर्षीय यंग पेसर हर्षित राणा (Harshit Rana) काफी जोशिले खिलाड़ी हैं। आईपीएल 2024 के दौरान हर्षित ने मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उनके चेहरे पर जाकर फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया था जिस वज़ह से बीसीसीआई ने उन्हें सज़ा सुनाते हुए एक मैच में फाइन और फिर एक मैच में बैन तक कर दिया था। हालांकि इसके बावजूद दिल्ली का ये पेसर सुधरने का नाम नहीं ले रहा है।
जी हां, हर्षित राणा ने एक बार फिर फ्लाइंग किस सेलिब्रेशन किया है लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा विकेट चटकाने के बाद नहीं बल्कि आईपीएल चैंपियन ट्रॉफी उठाने के बाद किया। आलम ये बना कि सिर्फ हर्षित ने ही नहीं, बल्कि केकेआर के ओनर किंग खान शाहरुख खान और पूरी केकेआर की टीम ने ये सेलिब्रेशन करके जीत का जश्न मनाया।
आपको बता दें कि हर्षित राणा को भले ही अपने जोशिले सेलिब्रेशन के कारण आईपीएल 2024 के दौरान बैन और फाइन का सामना करना पड़ा हो। लेकिन इस यंग पेसर ने ये साफ कर दिया है कि वो यहां पर ही रुकने वाला नहीं है। हर्षित ने आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट झटके।
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि हर्षित ने नीतीश कुमार रेड्डी और हेनरिक क्लासेन जैसे दो खतरनाक बल्लेबाज़ों का विकेट चटकाया जो कि अपने दम पर SRH के लिए मैच पलट सकते थे। इतना ही नहीं, इस युवा बॉलर के लिए IPL 2024 बेहद यादगार रहा। उन्होंने टूर्नामेंट में केकेआर के लिए गज़ब गेंदबाज़ी की और 13 मैचों में 19 विकेट भी झटके। हर्षित टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।