Hasan Ali की फील्डिंग का ये VIDEO देखा क्या, ट्रोल करना जाओगे भूल

Updated: Tue, Oct 03 2023 19:35 IST
Image Source: Google

Hasan Ali Fielding Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी खराब फील्डिंग के लिए काफी ट्रोंलिग का सामना करना पड़ता है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे वार्मअप मैच में भी मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम के बीच से गेंद निकलकर चौके के लिए बाउंड्री पार कर गई थी। लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली (Hasan Ali) ने शानदार फील्डिंग करते हुए बाउंड्री को बचाया।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 25वें ओवर में घटी। मैक्सवेल ने करारा शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के लिए भेज दिया था। सभी को लगा था मैक्सवेल को पूरे चार रन मिलेंगे, लेकिन इसी बीच हसन अली तेजी से दौड़ते हुए आए और उन्होंने बाउंड्री पर एक डाइव करके अपने पैरों से बॉल को मारकर चौका बचा लिया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि इस मैच में मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम फील्डिंग के दौरान बेहद धीमी गेंद को बाउंड्री के बाहर जाने से नहीं रोक सके थे। इस घटना पर सोशल मीडिया पर फैंस ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खूब ट्रोल किया था, लेकिन अब एक तरफ हसन अली का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी चुस्त फील्डिंग को देखकर फैंस हसन अली की खूब तारीफ कर रहे हैं।

बात करें अगर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे वार्मअप मैच की तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 352 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम खबर लिखे जाने तक अपने चार विकेट गंवाकर 84 रन बना चुकी है। यहां से मुकाबला जीतने के लिए उन्हें 268 रनों की जरूरत है।

टीमें:

पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, फखर जमान, मोहम्मद नवाज, शादाब खान (कप्तान), उसामा मीर , मोहम्मद रिजवान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन , मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, एडम ज़म्पा 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें