खिलाड़ियों ने ही नहीं फैंस ने भी जीता दिल, एक सुर में लगाए 'इंडिया-अफगानिस्तान' के नारे; देखें VIDEO
एशिया कप के 11वें मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराकर मैच जीता। इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपने करियर का 71वां शतक जड़ा और सभी का दिल जीत लिया। हालांकि इसी मैच के दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जो किसी भी प्लेयर्स से बिल्कुल भी नहीं जुड़ी है, लेकिन इसके बावजूद सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है।
जी हां, यह वीडियो अफगानिस्तान और इंडिया के फैंस से जुड़ा है। इस वायरल वीडियो में ग्राउंड पर अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने आए अफगानिस्तान और भारत के फैंस एक दूसरे से गले मिलते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में फैंस एक सुर में इंडिया और अफगानिस्तान के लिए चीयर करते भी दिखे हैं। यह दिल छूने वाला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बता दें कि हाल ही पाकिस्तान अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में फैंस ने क्रिकेट को शर्मसार किया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद दोनों टीमों के समर्थकों के बीच बड़ी झड़प हो गई थी जिसके बाद अफगानिस्तान के फैंस ने पाकिस्तानी समर्थकों पर कुर्सियों से हमला भी किया। इस शर्मनाक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया था।
ये भी पढ़े: विराट कोहली को बूढ़े अंकल ने भी किया झुककर सलाम, खुद देखिए दिल छूने वाला VIDEO
गौरतलब है कि एशिया कप 2022 से भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमें बाहर हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका ने फाइनल मैच का टिकट पक्का कर लिया है। टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले से पहले पाकिस्तान श्रीलंका के बीच सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला भी खेला जाएगा।