Heinrich Klaasen ने मारा महा-मॉन्स्टर छक्का, स्टेडियम पार करके रोड पर गिरी बॉल; देखें VIDEO

Updated: Wed, Jan 15 2025 10:41 IST
Heinrich Klaasen ने मारा महा-मॉन्स्टर छक्का, स्टेडियम पार करके रोड पर गिरी बॉल; देखें VIDEO
Heinrich Klaasen Six

Heinrich Klaasen Six Video: साउथ अफ्रीका में SA20 लीग खेली जा रही है जहां बीते मंगलवार (14 जनवरी) को टूर्नामेंट का 8वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच किंग्समीड स्टेडियम, डरबन में खेला गया था। इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 17 बॉल पर 29 रनों की तूफानी पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने एक महा-मॉन्स्टर छक्का भी मारा। ये बॉल क्लासेन के बैट से टकराने के बाद स्टेडियम के बाहर सीधा रोड पर जाकर गिरी।

हेनरिक क्लासेन का ये 'एंग्री क्लासेन' शॉट डरबन सुपर जायंट्स की इनिंग के 10वें ओवर में देखने को मिला। जॉबर्ग सुपर किंग्स के लिए ये ओवर तबरेज शम्सी करने आए थे। यहां उन्होंने ओवर का पांचवां बॉल लेग स्टंप पर डालने की गलती कर दी जिसके बाद हेनरिक क्लासेन ने बैकफुट से ये छक्का जड़ा। इस अफ्रीकी बैटर के बैट से ये बॉल इस कदर मिडिल हुआ था कि वो किंग्समीड स्टेडियम की छत को पार करते हुए सीधा रोड पर जाकर गिरा। इस वजह है फैंस को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब पसंद आ रहा है।

गौरतलब है कि क्लासेन ने इस मैच में 17 बॉल का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 170.59 की स्ट्राइक रेट से रन जोड़े। वो सुपर किंग्स के सामने एक बड़ी चुनौती बन गए थे, लेकिन आखिर में मथीशा पथिराना ने 12वें ओवर की लास्ट बॉल पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथ उन्हें कैच आउट करा दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इससे पहले किंग्समीड में हुए मैच में जॉबर्ग सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 170 रनों का लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में डरबन के लिए क्विंटन डी कॉक ने 45 बॉल पर 55 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उन्हें हेनरिक क्लासेन के अलावा किसी भी दूसरे खिलाड़ी का साथ ज्यादा देर नहीं मिला जिस वजह से उनकी टीम 18 ओवर में 141 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ये मैच 28 रनों से गंवा बैठी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें