VIDEO: ये होता है Anticlimax... SWAG से मारा नो लुक शॉट और फिर कैच आउट हो गए Iftikhar Ahmed

Updated: Sun, Jul 28 2024 11:47 IST
Iftikhar Ahmed

Iftikhar Ahmed No Look Shot: पाकिस्तानी क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) का बुरा समय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और एक बार फिर उनकी किस्मत ने उन्हें धोखा दिया है। इफ्तिखार पाकिस्तान टीम के पावर हिटर कहे जाते हैं, लेकिन बीते समय में उनके बैट से रन बिल्कुल भी नहीं निकले हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला। कनाडा में ग्लोबल टी20 लीग (Global T20 Canada) के दूसरे मैच में भी वो रन बनाने में नाकाम रहे और पूरी तरह फेल हुए। इसी बीच वो नो लुक शॉट मारने की नाकाम कोशिश करते हुए अपना विकेट खो बैठे। 

स्वैग से मारा शॉट और हो गए कैच आउट

ये मुकाबला 26 जुलाई को मॉन्ट्रियल टाइगर्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेला गया था जिसके दौरान ये घटना घटी। बांग्ला टाइटर्स की इनिंग के 18वें ओवर में जहूर खान की तीसरी बॉल पर इफ्तिखार ने स्वैग से नो लुक शॉट मारा था। बैट का बॉल से संपर्क होने के बाद इफ्तिखार को ये पूरा विश्वास था कि ये बॉल सीधा बाउंड्री के बाहर जाकर गिरेगी। लेकिन यहां एंटी क्लाइमेक्स देखने को मिला और बाउंड्री पर दिलप्रीत बाजवा ने एक आसान कैच पकड़ लिया।

इफ्तिखार जिस तरह आउट हुआ उसे देखकर खुद पाकिस्तानी फैंस ने उनका मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस इफ्तिखार को खूब ट्रोल कर रहे हैं। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी इफ्तिखार पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे और यहां भी उन्होंने टीम को निराश किया था।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

आपको बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में वो पाकिस्तान के लिए 2 मैचों में सिर्फ 23 रन ही बना पाए थे। उन्हें टीम में तेजी से रन बनाने के लिए शामिल किया गया था, लेकिन लंबे समय से वो ऐसा नहीं कर पाए हैं। पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में इफ्तिखार का औसत 24 और स्ट्राइक रेट लगभग 130 का है। बात करें ग्लोबल टी20 लीग के मुकाबले की तो वो बांग्ला टाइगर्स के लिए नंबर चार पर बैटिंग करने आए थे और 24 बॉल पर सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी टीम ये मैच मॉन्ट्रियल टाइगर्स से 33 रनों के अंतर से हार गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें