CPL में भी कैच टपका रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी, इस बाद इमाद वसीम ने छोड़ा है लड्डू कैच; देखें VIDEO
पाकिस्तान के खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग के कारण हमेशा से ही काफी आलोचना हुई है और एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी की खराब फील्डिंग का नजारा देखने को मिला। दरअसल, कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का आगाज़ हो चुका है जिसमें पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने एक बेहद ही आसान कैच टपकाया।
ये घटना टूर्नामेंट के पहले मुकाबला में घटी जो कि 29 अगस्त, को एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला गया था। एसकेएन पैट्रियट्स के लिए मैदान पर डोमिनिक ड्रेक बैटिंग कर रहे थे। वहीं बारबुडा फाल्कन्स के लिए ये ओवर (15वां ओवर) क्रिस ग्रीन करने आए थे।
यहां क्रिस ग्रीन की दूसरी गेंद पर डोमिनिक ड्रेक ने एक बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन वो गलती कर बैठे। ये बॉल सीधा बल्लेबाज़ के बैट के ऐज पर लगी और हवा में काफी ऊंची चली गई। अब बॉल हवा में थी और इमाद वसीम के पास एक आसान कैच लपकने का मौका था। ऐसे में वो दौड़ते हुए बॉल के नीचे आए, लेकिन जब बॉल पकड़ने का समय आया तब वो उसे हाथ से गिरा बैठे। ऐसा आसान कैच गिरता देख गेंदबाज़ क्रिस ग्रीन के भी होश उड़ गए थे। उनके रिएक्शन से ये झलक रहा था कि वो इमाद वसीम की खराब फील्डिंग से कितने निराश हैं।
आपको बता दें कि ये पहली घटना नहीं है जब किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने ऐसा आसान कैच टपकाया हो। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर फ्रेंचाइजी क्रिकेट तक ऐसा कई बार देखा गया है। मौजूदा समय में पाकिस्तान अपने घर पर बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है जहां पर भी उन्होंने सीरीज के पहले मैच में कई कैच टपकाए और आखिर में उन्हें रावलपिंडी टेस्ट 10 विकेट से गंवाना पड़ा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
वहीं, इस मैच की बात करें तो ये एक करीबी मैच था। पैट्रियट्स ने मैच में टॉस जीता और फाल्कन्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। फखर जमान (32 गेंदों पर 43 रन) और ज्वेल एंड्रयू (30 गेंदों पर 50 रन) की शानदार पारियों के चलते फाल्कन्स ने अपने 20 ओवरों में 163/4 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कई उतार-चढ़ाव आए। पैट्रियट्स ने मजबूत शुरुआत की और एविन लुईस और आंद्रे फ्लेचर ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। पहला विकेट गिरने के बाद भी लक्ष्य का पीछा करना उनके लिए सही दिशा में जारी रहा। लेकिन एविन लुईस के आउट होने के बाद चीजें उनके लिए बिखरने लगीं। कुछ जल्दी विकेट गिरने से पारी डगमगाई जरूर लेकिन काइल मेयर्स ने एक छोर संभाले रखा और संघर्ष करते रहे और खेल आखिरी ओवर तक चला गया। पैट्रियट्स को आखिरी छह गेंदों पर सात रन चाहिए थे और आखिरकार वो मैच जीतने में सफल रहे।