इरफान पठान ने नहीं किया यूसुफ पठान का लिहाज, मैदान पर हुई Pathan Brothers की लड़ाई; देखें VIDEO 

Updated: Fri, Jul 12 2024 14:00 IST
Irfan Pathan and Yusuf Pathan Fight

Irfan Pathan and Yusuf Pathan Fight Video: इरफान पठान (Irfan Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) दोनों भाई हैं और एक दूसरे की खूब इज्जत करते हैं, लेकिन इंग्लैंड में खेली जा रही है वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के दौरान एक ऐसी घटना घटी कि आपस में प्लार लुटाने वाले ये दोनों ही भाई एक दूसरे पर गुस्सा हो गए और एक दूसरे पर चिल्लाते नज़र आए।

दरअसल, ये घटना इंडिया चैंपियन्स और साउथ अफ्रीका चैंपियन्स के बीच खेले गए मैच के दौरान घटी। साउथ अफ्रीका ने 211 रनों का विशाल लक्ष्य इंडियन टीम के सामने रखा था जिससे वो काफी दूर थे। इतना ही नहीं, आलम ये था कि इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भी कम से कम 153 रन बनाने थे जिसका पीछा करते हुए मुकाबले के अहम मौके पर इरफान पठान रन आउट हो गए।

इंडिया की इनिंग के 19वें ओवर की पहली बॉल पर डेल स्टेन ने एक धीमी बॉल फेंकी थी जिस पर इरफान ने स्लॉग करने की कोशिश की थी। यहां वो बॉल पर अपने बैट का ऐज लगा बैठे थे जिसके बाद गेंद हवा में गई। फील्डर के पास बॉल लपकने का अच्छा मौका था, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। इसी बीच इरफान पठान एक रन लेने के बाद दूसरा रन चुराने भागे।

इरफान तो रन लेने के लिए निकल चुके थे, लेकिन उनके बड़े भाई यानी यूसुफ पठान इस रन के लिए तैयार नहीं हुए। ऐसे में उन्होंने इरफान को आगे रास्ते पर रोक दिया और वापस जाने को कह दिया। इरफान ने पूरा जोर लगाया, लेकिन वो वापस समय पर नहीं पहुंच पाए और डेल स्टेन ने स्टंप पर लगे बेल्स गिराकर उन्हें रन आउट कर दिया।

इस तरह आउट होने के बाद इरफान पठान बौखला गए। वो अपने बड़े भाई पर गुस्से से चिल्लाते नज़र आए, वहीं दूसरी तरफ यूसुफ पठान की तरफ से भी यही नज़ारा देखने को मिला। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि इस मैच में इरफान पठान 35 रन करके आउट हुए, वहीं यूसुफ पठान आखिरी बॉल तक मैदान पर टिके रहे और उन्होंने 44 बॉल पर 54 रन बनाकर इंडियन टीम को 20 ओवर तक 156 रन पर पहुंचा दिया जिसके साथ ही इंडिया टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंच गई। मैच के बाद इरफान पठान और यूसुफ पठान के बीच एक बार फिर भाईचारा देखने को मिला।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंडिया ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद Jacques Snyman (73) और आर लेवी (60) की धमाकेदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका चैंपियन्स ने 20 ओवर में 210 रन बनाए। इसके जवाब में यूसुफ पठान के अर्धशतक के दम पर इंडिया चैंपियन्स की टीम 156 रन तक पहुंची और साउथ अफ्रीक चैंपियन्स ने 54 रनों से ये मैच जीत लिया। एक बार फिर बता दें कि इस हार के बावजूद इंडिया चैंपियन्स की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियन्स के साथ होने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें