VIDEO: इरफान पठान ने फिर जीता दिल, बर्मिंघम में पत्रकार को भिजवाया घर पर बना इंडियन खाना
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने क्रिकेट से करोड़ों फैंस का दिल जीता, लेकिन इरफान जितने अच्छे खिलाड़ी थे उससे कहीं ज्यादा अच्छे इंसान हैं। हाल ही में इरफान ने एक बार फिर अपनी दरियादिली को साबित किया है। दरअसल बर्मिंघम में एक पत्रकार भारतीय रेस्टोरेंट का बिल देखकर काफी चौंक गया था, जिसके बाद उन्होंने वह बिल सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। यह पोस्ट इरफान पठान तक पहुंची जिसके बाद उन्होंने पत्रकार के लिए बर्मिंघम में ही घर के खाने की व्यवस्था करवाई।
दरअसल ये पूरी घटना 2 जुलाई की शाम को शुरू हुई। विमल कुमार नाम के एक पत्रकार ने अपने ट्विटर के जरिए बर्मिंघम के एक इंडियन रेस्टोरेंट के मोटे बिल को सभी के साथ साझा किया। पत्रकार ने लिखा, 'बर्मिंघम में इंडियन रेस्टोरेंट इतना महंगा। अब अगले 2 दिन फास्टिंग करूंगा।' यह पोस्ट जैसे ही दिग्गज खिलाड़ी तक पहुंची उन्होंने तुंरत कमेंट करते हुए पत्रकार से उसका नंबर लिया और उनके लिए घर के खाने की व्यवस्था करने की बात कही।
बस इतना ही था, फिर थोड़ी ही देर में पत्रकार जिस होटल में ठहरा था उसी होटल पर इरफान पठान के एक दोस्त ने उन्हें घर पर बना खाना भिजवाया। पत्रकार ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बर्मिंघम में घर पर बने इंडियन खाने को दिखाया और फिर इरफान पठान और क्रिकेट को धन्यवाद कहा।
बता दें कि इरफान पठान अक्सर ही लोगों की मदद करते नज़र आए है। भारतीय टीम के युवा गन गेंदबाज़ उमरान मलिक को खोजने को श्रेय भी इरफान पठान को ही दिया जाता है। आईपीएल के बाद जब उमरान का सेलेक्शन पहली बार भारतीय टीम में हुआ था, उस दौरान भी इरफान संग उमरान नजर आए थे और उन्होंने एक केक काटकर युवा गन गेंदबाज़ के लिए सेलिब्रेशन किया था।