'तू मेरा बैट लेकर क्या करेगा?' Ishan Kishan से बैट मांगने पहुंच गए थे Mohammad Siraj; हो गए ट्रोल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 19वां मुकाबला रविवार, 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस रोमांचक मुकाबले से पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है जिसमें ईशान किशन विपक्षी गेंदबाज़ को जबरदस्त तरीके से ट्रोल करते दिखे हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ईशान और मोहम्मद सिराज का ये वीडियो खुद गुजरात टाइटंस के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें मोहम्मद सिराज ईशान किशन से उनका बैट मांगते नज़र आए हैं। इसी बीच ईशान उन्हें ट्रोल करते हुए कहते हैं, 'मुझे ये जानना है कि तू मेरा बैट लेकर क्या करेगा?' वो आगे बोलते हैं, 'जहां जाओ जिस टीम से खेलो, ये बॉलर लोग आकर बैट, बैट, बैट... बैटिंग इन्हीं मिलनी नहीं है। ना नेट्स में और ना ही मैंच में।' इतना ही नहीं, वो सिराज से मज़े लेते हुए बोलते हैं कि मैं तुम्हें गलती से भी अपना बैट नहीं देना चाहूंगा। आप नीचे ये पूरा वीडियो देख सकते हो।
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज सीजन में दूसरी बार किसी बैटर से उनका बैट मांगते नज़र आए हैं। इससे पहले जब गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था, उससे पहले भी मोहम्मद सिराज MI के यंग बैटर तिलक वर्मा से उनका बैट मांगने पहुंच गए थे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
बात करें अगर सीजन में मोहम्मद सिराज और ईशान किशन के प्रदर्शन की तो सिराज गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2025 में तीन मैच खेलते हुए 5 विकेट चटका चुके हैं। वहीं ईशान किशन ने सीजन में सनराइजर्स के लिए 4 मैच खेलते हुए एक सेंचुरी के दम पर कुल 110 रन बनाए हैं। आज ये दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि इनमें से कौन दूसरे पर भारी पड़ता है। फिलहाल ये जान लीजिए कि पॉइंट्स टेबल पर गुजरात टाइटंस 3 मैचों में से 2 जीत और 1 हार के साथ तीसरे पायदान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 4 मैचों में 1 जीत और 3 हार के साथ सबसे नीचे 10वें पायदान पर मौजूद है।