AUS vs ENG 3rd Test: एडिलेड टेस्ट में फिर मचा बवाल! Snicko के ब्लंडर से OUT हुए Jamie Smith; देखें VIDEO

Updated: Thu, Dec 18 2025 11:46 IST
Jamie Smith

Jamie Smith Controversial Dismissal: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का तीसरा टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 3rd Test, Ashes) एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है जहां स्निकोमीटर की वज़ह से एक बार फिर विवाद हो गया। गौरतलब है कि ये घटना एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन घटी जब इंग्लिश क्रिकेटर जेमी स्मिथ (Jamie Smith) स्निको के कारण विवादित तरीके से आउट हुए।

दरअसल, ये नज़ारा इंग्लैंड की पहली इनिंग के 46वें ओवर में देखने को मिला। यहां ऑस्ट्रेलिया के लिए खुद कैप्टन पैट कमिंस गेंदबाज़ी कर रहे थे जिन्होंने अपना पहला ही गेंद जेमी स्मिथ को बैक ऑफ लेंथ डिलीवर किया। इस गेंद पर इंग्लिश खिलाड़ी ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वो बॉल को कनेक्ट नहीं कर पाए और वो बॉल सीधा विकेटकीपर के हाथों में चला गया। 

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जेमी स्मिथ के खिलाफ कैच आउट की अपील की जिसे अंपायर नितिन मेनन ने नाकार दिया। ऐसे में मेजबान टीम ने DRS का लेने का फैसला किया जिस वज़ह से अब डिसिज़न थर्ड अंपायर के पास पहुंचा। वहां उन्होंने स्निकोमीटर के जरिए बैट और बॉल का कनेक्शन हुआ है या नहीं, इसकी जांच की, जिसमें साफ स्पाइक नज़र आया। इसी के कारण थर्ड अंपायर ने नितिन मेनन को अपना फैसला बदलने का कहा और जेमी स्मिथ (26 गेंदों पर 22 र न) को आउट होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

जान लें कि यहां गौर करने वाली बात ये है कि जब ये स्पाइक दिखा तब जेमी स्मिथ का बैट और बॉल काफी दूर थे। यही वज़ह है अब जेमी स्मिथ के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया है और स्निकोमीटर पर फिर से सवाल होने लगे हैं। बताते चलें कि एडिलेड टेस्ट के दौरान पहले भी स्निकोमीटर के कारण विवाद देखने को मिला है।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी जिसके बाद वो अपनी पहली इनिंग में 91.2 ओवर में 371 रन बनाकर ऑल आउट हुए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में खबर लिखे जाने तक 57 ओवर में 175 रन बना लिए हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें