जस्सी जैसा कोई नहीं! लिविंगस्टोन के उड़ा दिए होश; देखें VIDEO

Updated: Sat, Jul 09 2022 22:27 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड की टीम को एजबेस्टन के मैदान पर दूसरा टी-20 मुकाबला जीतने के लिए 171 रनों की दरकार थी, लेकिन भारतीय टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। मेजबान टीम ने अपने दो विकेट विकेट काफी जल्दी गंवा दिए थे जिसके बाद इंग्लैंड फैंस की निगाहें विस्फोटक खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन पर आकर टिक चुकी थी। लेकिन इस मैच में जसप्रीत बुमराह के आगे लिविंगस्टोन ने अपने घुटने टेक दिए और महज़ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

लियाम लिविंगस्टोन ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। इस मैच में भी लिविंगस्टोन ने दो विकेट जल्दी गिरने के बावजूद भारतीय गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। लियान ने 9 गेंद पर 3 चौके जड़ते हुए 15 रन बनाए, लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने उन्हें अपना क्लास दिखाते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया।

जसप्रीत बुमराह पहले टी20 मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में वापसी करते हुए स्टार गेंदबाज़ ने अपनी मौजदूगी का सबूत देने में बिल्कुल भी देरी नहीं की। बुमराह ने अपने कोटे के दूसरे ओवर की पहली गेंद लिविंगस्टोन को स्लोअर ऑफ ब्रेक डिलीवर की, जिस पर इंग्लिश बल्लेबाज़ भौचक्का रह गया। यह गेंद बैट्समैन के बैट और पेड के बीच से निकलती हुई सीधा स्टंप पर जाकर लगी और लिविंगस्टोन को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

बता दें कि इंग्लैंड की टीम सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय गेंदबाजों के आगे फ्लॉप नजर आई है और ऐसा ही नजारा दूसरे मैच में भी देखने को मिला है। इंग्लैंड की टीम 17 ओवर तक ही टिक सकी और 121 रन बनाकर पूरी तरह सिमट गई। भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें