Shubman Gill की हुई बत्ती गुल, Jasprit Bumrah ने बवाल बॉल डालकर किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

Updated: Wed, May 07 2025 11:34 IST
Jasprit Bumrah Bowled Shubman Gill

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बीते मंगलवार, 6 मई को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गज़ब की गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच बुमराह ने GT के कैप्टन शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी क्लीन बोल्ड करके आउट किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 15वें ओवर में घटी। यहां जसप्रीत बुमराह अपने कोटे का तीसरा ओवर करने आए थे जिन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल को फंसाया। MI के दिग्गज गेंदबाज़ ने ये गेंद 141.7 KPH  की रफ्तार से एंगल के साथ ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए डिलीवर किया था जिसका शुभमन गिल के पास भी कोई जवाब नहीं दिया।

IPL  के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी इस घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि बुमराह की गेंद पिच से टकराने के बाद शुभमन गिल की तरफ अंदर को आती है जिस पर बैटर गेंद को डिफेंस भी नहीं कर पाता और देखते ही देखते बॉल गिल के पीछे लगे ऑफ स्टंप से टकराकर उसे जमीन पर गिर देती है। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हो।

बात करें अगर MI vs GT मैच की तो वानखेड़े के मैदान पर गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए। गौरतलब है कि बारिश के कारण ये मुकाबला थोड़ा बाधित रहा जिस वज़ह से गुजरात टाइटंस को 19 ओवर में 147 रन बनाने का लक्ष्य मिला।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान शुभमन गिल ने 43 रन, जोस बटलर ने 30 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 रनों की पारी खेली। इन्हीं पारियों के दम पर आखिर में गुजरात टाइटंस ने ये मैच आखिरी गेंद पर टारगेट हासिल करते हुए 3 विकेट से जीता और इसी के साथ अब GT की टीम पॉइंट्स टेबल पर 11 मैचों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें