जडेजा और राहुल के बाद बुमराह ने भी टपकाया लड्डू कैच, फैंस बोले- 'पाकिस्तान की आत्मा आ गई क्या'

Updated: Sun, Oct 22 2023 17:11 IST
Jasprit Bumrah Dropped Catch

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला के मैदान पर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मुकाबला खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम की फील्डिंग बेहद खराब देखने को मिली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के सबसे चुस्त फील्डर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से लेकर बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) तक ने एक बेहद आसान कैच टपकाया है। भारतीय खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग को देखकर फैंस काफी निराश हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की इनिंग के 11वें ओवर में शमी की गेंद पर रविंद्र जडेजा ने रचिन रविंद्र का कैच टपकाया था जिसके बाद इस न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ ने 87 गेंदों पर 75 रन ठोक डाले। इसके बाद विकेट के पीछे केएल राहुल से भी एक कैच छूटा, वहीं 33वें ओवर के दौरान जसप्रीत बुमराह ने लॉन्ग ऑफ पर कुलदीप यादव के ओवर में डेरिल मिचेल का एक बेहद आसान कैच टपका दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

भारतीय टीम की खस्ता फील्डिंग देखकर अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं। कई यूजर्स ने तो भारतीय टीम की फील्डिंग की तुलना पाकिस्तान से कर दी है। एक यूजर ने लिखा, 'लेकिन खराब फील्डिंग तो सिर्फ पाकिस्तान की टीम ही करती है ना।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'आज किसी को फील्डिंग मेडल नहीं चाहिए क्या।' सोशल मीडिया पर फैंस के ऐसे ही कई रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान): रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Also Read: Live Score

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें