VIDEO: दिल्ली-सौराष्ट्र के SMAT मैच में हुआ गज़ब, एक ही गेंद पर दो तरीके से OUT हुए Nitish Rana
Nitish Rana Wicket Video: दिल्ली के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) ने रविवार, 30 नवंबर को सौराष्ट्र के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2025) के 53वें मुकाबले में 41 गेंदों पर 76 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इस मुकाबले में वो बेहद ही अज़ीबोगरीब तरीके से आउट हुए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ये नज़ारा दिल्ली की इनिंग के 18वें ओवर में देखने को मिला। सौराष्ट्र के लिए ये ओवर खुद कैप्टन जयदेव उनादकट करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर नितीश राणा ने एक बड़ा छक्का मारने की कोशिश में डीप के फील्डर के हाथों में कैच थमा दिया। गौर करने वाली बात ये है कि यहां नितीश राणा अपना शॉट खेलने की कोशिश में हिटविकेट भी हो गए थे।
इस तरह वो एक ही गेंद पर दो तरीके से आउट हुए, लेकिन क्रिकेट के नियमों के अनुसार उन्हें अंपायर ने हिटविकेट ही आउट दिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो कैच आउट होने से पहले हिटविकेट हुए थे। बात करें अगर जयदेव उनादकट की तो उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया।
इसी के साथ अब जयदेव उनादकट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 83 मैचों में 121 विकेट लेकर ये कारनामा किया है। गौरतलब है कि उन्होंने पंजाब के पूर्व तेज गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने अपने करियर में 87 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मुकाबले खेले और 120 विकेट चटकाए।
जान लें कि 34 साल का ये अनुभवी खिलाड़ी देश के लिए 4 टेस्ट, 8 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल खेलने का अनुभव रखता है। वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जयदेव उनादकट के नाम 135 मैचों की 233 पारियों में 477 विकेट और 120 लिस्ट ए मैचों में 185 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा उनके नाम 209 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें उन्होंने कुल 250 विकेट चटकाए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो अहमदाबाद के ग्राउंड पर सौराष्ट्र ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद दिल्ली की टीम ने कप्तान नितीश राणा की 76 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए। इसके जवाब में सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 197 रन ही बना सकी और आखिरी में ये मुकाबला 10 रनों से हार बैठी।