जितेश शर्मा Rocked अज़मतुल्लाह ओमरजाई Shocked, RCB के विकेटकीपर ने एक हाथ से लपका बवाल कैच; देखें VIDEO
आईपीएल 2025 (IPL) का क्वालीफायर-1 गुरुवार, 29 मई को मुल्लांपुर में खेला जा रहा है जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 14.1 ओवर में महज़ 101 रन पर ऑल आउट कर दिया। गौरतलब है कि इसी बीच जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने PBKS के ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह ओमरजाई का विकेट के पीछे एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, जितेश का ये कैच पंजाब किंग्स की इनिंग के 15वें ओवर की पहली गेंद पर देखने को मिला। RCB के लिए ये ओवर जोश हेजलवुड करने आए थे जिन्होंने अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई को ऑफ स्टंप की लाइन पर एक शॉट बॉल डालकर फंसाया। यहां ओमरजाई एक बड़ा शॉट खेलना चाहते थे जिसकी कोशिश में उन्होंने बॉल पर अपने बैट का बाहरी किनारा लगा दिया था। इसके बाद होना क्या था, गेंद विकेट के पीछे गई जिसे देखकर RCB के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने हवा में शानदार कूद लगाई और एक हाथ से कमाल का कैच पकड़ा। आप इस कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि इस मैच में जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई के अलावा प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर का भी बड़ा कैच पकड़ा। बात करें अगर ओमरज़ाई की तो वो पंजाब किंग्स के लिए 12 बॉल पर 18 रन बनाकर आउट हुए।
ये भी जान लीजिए कि मुल्लांपुर के मैदान पर RCB के कैप्टन रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने अपने गेंदबाज़ों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर पंजाब किंग्स को 14.1 ओवर में ऑल आउट करते हुए 101 रनों पर रोक दिया। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 3.1 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट झटके, वहीं सुयश शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यश दयाल के नाम 2 विकेट रहे, वहीं भुवनेश्वर और रोमारियो शेफर्ड ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आरसीबी की टीम 102 रनों का लक्ष्य कितने ओवर में हासिल करती है। दूसरी तरफ बात करें अगर पंजाब किंग्स की तो उन्हें ये मैच जीतने के लिए कुछ करिश्मा करना होगा।