LIVE मैच में हुई कॉमेडी, बॉल के पीछे भागते-भागते गिर गए जितेश शर्मा; देखें VIDEO
IPL 2024 का 17वां मुकाबला बीते गुरुवार (4 मार्च) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेहमान टीम पंजाब किंग्स ने रोमांचक अंदाज में आखिरी ओवर में 3 विकेट से जीत लिया। इसी बीच एक मज़ेदार घटना घटी। दरअसल, गुजरात टाइटंस की इनिंग के दौरान पंजाब किंग्स के विकेटकीपर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) एक गेंद को रोकने के लिए बाउंड्री तक दौड़े और फिर अचानक अपना बैलेंस खोने के कारण गिर पड़े।
भागते-भागते गिर पड़े जितेश
ये घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के दूसरे ओवर में घटी। पंजाब के लिए ये ओवर अर्शदीप सिंह कर रहे थे। इस ओवर की दूसरी गेंद अर्शदीप ने लेग स्टंप पर डिलीवर की जो कि साहा के पैड से टकराने के बाद विकेट के पीछे चली गई। यहां जितेश गेंद को रोकने के लिए तेजी से दौड़े।
जितेश ने बाउंड्री तक दौड़ लगाई और इसी बीच उन्होंने गेंद को पकड़ने के लिए भागते-भागते ही अपने ग्लव्स भी उतार दिया। हालांकि आखिर में जब वो गेंद को रोकने ही वाले थे तब वो अचानक अपना बैलेंस खो बैठे और जमीन पर गिर गए। इसी बीच गेंद भी बाउंड्री के बाहर चली गई। जितेश ने पूरी कोशिश की, लेकिन वो बाउंड्री नहीं बचा सके, लेकिन जिस तरह ये पूरी घटना घटी उसे देखकर अब फैंस इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी इन्जॉय कर रहे हैं।
Also Read: Live Score
बात करें अगर इस मुकाबले की तो पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने रोमांचक मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद गुजरात टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली। गिल की इनिंग के दम पर मेजबान टीम ने 20 ओवर में 199 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह ने 29 गेंदों पर तूफानी अंदाज में नाबाद 61 रन बनाए। वहीं आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी। इन दोनों ही खिलाड़ियों के दम पर पंजाब किंग्स ने एक गेंद रहते पहले 200 रन का लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल की।