Karun Nair का टूटा दिल, Joe Root ने स्लिप पर एक हाथ से पकड़ा ऐसा बेमिसाल कैच; देखें VIDEO
Joe Root Catch: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बैटर जो रूट (Joe Root) ने लॉर्ड्स टेस्ट (ENG vs IND 3rd Test) की पहली इनिंग में 199 बॉल पर 10 चौके ठोकते हुए 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं, इसके बाद जो रूट ने फील्डिंग करते हुए भी टीम इंडिया को एक बड़ा झटका दिया और स्लिप पर करुण नायर (Karun Nair) का बेहद ही कमाल का कैच पकड़कर इंग्लिश टीम को सफलता दिलाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली इनिंग के 21वें ओवर के दौरान घटी। करुण नायर 60 से ज्यादा बॉल खेल चुके थे और 40 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, इसी बीच बेन स्टोक्स ने एक अंदर आती गेंद पर करुण नायर को फंसाया।
बेन स्टोक्स की ये बॉल करुण नायर के बैट का ऐज लेकर सीधा स्लिप की तरफ गई जहां जो रूट ने अपने बाएं हाथ से एक बेहद ही नीचा कैच पकड़कर कमाल कर दिया। उन्होंने एक क्लीन कैच पकड़ा था जिसके कारण टीम इंडिया के एक वेल सेट बैटर करुण नायर को पवेलियन लौटना पड़ा। यही वज़ह है अब सोशल मीडिया पर जो रूट की इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी जान लीजिए कि जो रूट अब टेस्ट इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 156 इनिंग में 211 कैच पकड़कर ये कारनामा किया है। उन्होंने इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में राहुल द्रविड़ को पछाड़ा जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 164 टेस्ट की 301 इनिंग में 210 कैच पकड़े थे।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर लॉर्ड्स टेस्ट की तो इंग्लैंड ने यहां टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में जो रूट की शानदार शतकीय पारी के दम पर 112.3 ओवर में 387 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 43 ओवर खेले और 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन जोड़े। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि लॉर्ड्स टेस्ट किस टीम के नाम होता है।