WATCH: Jofra Archer ने निकाली मिचेल मार्श की हेकड़ी, बोल्ड होकर खुला रह गया ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मुंह
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS 4th ODI) के बीच वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला बीते शुक्रवार (27 सितंबर) को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जहां मेजबान टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 186 रनों से हराकर धूल चटाई और सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खड़ा कर दिया। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श को इंग्लिश टीम के घातक बॉलर जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया जिसके बाद मार्श पूरी तरह हैरान नजर आए।
ये नजारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया अपने दो विकेट खो चुकी थी, ऐसे में सभी फैंस को उम्मीद थी कि आज कप्तान मार्श एक बड़ी पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकालेंगे। वो 28 रन बना चुके थे, लेकिन इसके बाद जोफ्रा आर्चर उनके काल बनकर बॉलिंग करने आए।
आर्चर ने यहां मिचेल मार्श को फंसाने के लिए अपने ओवर की दूसरी बॉल गोली की रफ्तार से ऑफ स्टंप को टारगेट करते हुए डिलीवर की। मिचेल मार्श को पता था कि ये एक अच्छी बॉल है, ऐसे में उन्होंने गेंद को सम्मान देते हुए डिफेंस करने का फैसला किया। हालांकि इन सब के बावजूद वो गेंद को अपने बैट से रोक नहीं पाए।
इंग्लिश बॉलर की ये गेंद मार्श को चमका देकर उनके बैट के बिल्कुल बगल से निकली और फिर सीधा स्टंप से जा टकराई। जब ये हुआ तब मिचेल मार्श का रिएक्शन देखने लायक था क्योंकि वो पूरी तरह दंग थे और उनका मुंह खुला का खुला रह गया था। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां इंग्लैंड ने बारिश बाधित मैच में पहले 39 ओवर में 5 विकेट खोकर 312 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया, वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 24.4 ओवर में 126 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए जिन्होंने 23 बॉल पर 34 रनों का पारी खेली। इंग्लैंड की जीत के बाद ये सीरीज काफी रोमांचक हो गई है क्योंकि अब सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच ही सीरीज का रिजल्ट भी डिसाइड करेगा। ये मुकाबला रविवार को होगा।