Thala के दीवाने हैं जोस बटलर! नेट्स में भी 'धोनी-धोनी' बोलकर जड़ रहे हैं हेलीकॉप्टर शॉट; देखें VIDEO

Updated: Sat, Mar 23 2024 13:06 IST
Thala के दीवाने हैं जोस बटलर! नेट्स में भी 'धोनी-धोनी' बोलकर जड़ रहे हैं हेलीकॉप्टर शॉट; देखें VIDEO (Image Source: Google)

महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के करोड़ों दीवाने हैं। इन्हीं सब में से एक इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) भी हैं। वर्तमान में जोस बटलर भारत में ही मौजूद हैं और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ आगामी मुकाबलों के लिए तैयारियां कर रहे हैं। इसी बीच RR के खेमे से बटलर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो माही के अंदाज़ में हेलीकॉप्टर शॉट खेलते नज़र आए।

धोनी-धोनी बोलकर ठोके छक्के

राजस्थान रॉयल्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से बटलर का ये वीडियो फैंस के साथ साझा किया है। इस वीडियो में ये इंग्लिश खिलाड़ी बैटिंग प्रैक्टिस करता देखा जा सकता है। इसी बीच एक शख्स बटलर को आवाज लगाकर कहता है कि 'ये लगभग वैसा ही है।'

ये सुनकर बटलर कहते हैं 'धोनी, धोनी' इसके बाद जोस अपना दम दिखाते हैं और फिर अपने पंसदीदा क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तरह उनका ही सिग्नेचर शॉट यानी हेलीकॉप्टर शॉट जड़ते हैं। यही वजह है क्रिकेट फैंस को बटलर का ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

PBKS vs DC, IPL 2024 Dream11 Team: 6 और 5 का बनाएं Fantasy कॉम्बिनेशन, इन खिलाड़ियों को चुने कप्तान और उपकप्तान

KKR vs SRH, IPL 2024 Dream 11 Team: इस तरह से बनाएं Fantasy टीम, इन खिलाड़ियों को चुने कप्तान और उपकप्तान

आपको एक बार फिर बता दें कि जोस बटलर महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। आईपीएल के दौरान बटलर को धोनी ने अपनी टी शर्ट भी गिफ्ट की है। थाला से गिफ्ट पाकर जोस बटलर काफी खुश नज़र आए थे। आपको बता दें कि इस धाकड़ बल्लेबाज़ को राजस्थान रॉयल्स पूरे 10 करोड़ रुपये की सैलरी दे रही है। पिछले सीजन बटलर ने 14 मैचों में लगभग 140 की औसत से 392 रन ठोके थे।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए आईपीएल 2024 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 24 मार्च यानी रविवार को खेलने वाली है। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा जिसे आरआर की टीम जीतकर सीजन की शुरुआत करना चाहेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें