जोस बटलर ने जड़ा 'No Look' सिक्स, गेंद देखते ही रह गए फाफ डु प्लेसिस, देखें VIDEO

Updated: Tue, Apr 05 2022 22:34 IST
Jos Buttler No look Six

Jos Buttler No look Six: आईपीएल सीज़न 15 का 13वें मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर जोस बटलर का तूफान देखने को मिला। मुंबई की मुश्किल पिच पर आंखें जमाने के बाद जोस बटलर अंतिम ओवरों में आरसीबी के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर बरसे। अपनी पारी के दौरान जोस बटलर ने एक 'No Look Six' भी जड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस हारने के बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरी थी, जिसके बाद जोस बटलर ने 47 बॉल पर 6 छक्कों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। हालांकि जोस बटलर की शुरुआती ज्यादा खास नहीं रही थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने चित-परिचित अंदाज में विस्फोटक पारी खेली। इसी बीच बटलर ने अपनी क्लास का प्रदर्शन करते हुए एक ऐसा छक्का जड़ा जिसे मैदान से बाहर जाते हुए देखना भी बटलर को जरूरी नहीं लगा और अब इसी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।  

ये अद्भूत शॉट बटलर के बल्ले से पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिला। आरसीबी के लिए यह ओवर आकाश दीप करने आए थे। इस ओवर की तीसरी बॉल पर  युवा आकाश ने बटलर को अपनी यॉर्कर से बीट करना चाहा, लेकिन वह लेंथ को मिस कर बैठे जिसके बाद इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने सिर्फ टाइमिंग का प्रदर्शन करते हुए शानदार छक्का जड़ दिया। यह शॉट इतना क्लिन था कि बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे फाफ डु प्लेसिस भी उसे देखते ही रह गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि आरसीबी की टीम को ये मैच जीतने के लिए 170 रनों की दरकार है। खबर लिखे जाने तक आरसीबी की टीम 4 विकेट के नुकासन पर11 ओवरों में 71 रन बना चुकी है। अब आरसीबी की टीम को जीत के लिए 54 बॉल पर 100 रनों की जरूरत है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें