Jomel Warrican ने भी टेके घुटने, Josh Hazelwood की बवाल इनस्विंग गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO
Josh Hazelwood Video: ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने बीते बुधवार, 25 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट (WI vs AUS 1st Test) के पहले दिन 7 ओवर गेंदबाज़ी की और 13 रन देकर 1 विकेट झटका। गौरतलब है कि जोश ने एक बेहद ही बवाल इनस्विंग गेंद डालते हुए वेस्टइंडीज के नाइट वॉचमैन जोमेल वारिकन (Jomel Warrican) का विकेट चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना वेस्टइंडीज की पहली इनिंग के 17वें ओवर में घटी। कैरेबियाई टीम अपने तीन विकेट खो चुकी थी और वहां से दिन का खेल खत्म होने तक अपने किसी एक और मुख्य बल्लेबाज़ का विकेट नहीं खोना चाहती थी। यही वज़ह रही उन्होंने अपने स्पिन बॉलर जोमेल वारिकन को नाइट वॉचमैन की तरह बैटिंग करने के लिए नंबर-5 पर भेज दिया।
हालांकि जोश हेजलवुड ने कैरेबियन टीम का ये फैसला गलत साबित करने में बहुत देर नहीं लगाई और 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक कमाल की इनस्विंगर डालते हुए वारिकल को क्लीन बोल्ड करते हुए आउट किया। बता दें कि जोमेल वारिकल जो कि दूसरे बैटर्स का विकेट बचाने मैदान पर आए थे वो अपनी पहली इनिंग में सिर्फ 2 गेंद खेलकर ही आउट हो गए। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि बारबाडोस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद वो 56.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाए और 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम बैटिंग करने मैदान पर आई और उन्होंने भी दिन के खेल के अंत तक 20 ओवर का सामना करते हुए 57 रन बनाकर 4 विकेट खोए। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कैरेबियाई टीम अपनी पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग से ज्यादा रन बना पाती है या नहीं। फिलहाल वो 123 रन पीछे हैं।