फटी रह गई Shreyas Iyer की आंखें, Josh Hazlewood ने गोली की रफ्तार से गेंद डालकर ऐसे चटकाया विकेट; देखें VIDEO

Updated: Sun, Oct 19 2025 13:35 IST
Image Source: Google

Shreyas Iyer Wicket Video: भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रविवार, 19 अक्टूबर को पर्थ वनडे में ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND 1st ODI) के खिलाफ 24 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि श्रेयस का विकेट ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood) ने चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये नज़ारा भारतीय टीम की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिला। ये जोश के कोटे का सातवां ओवर था जिसकी दूसरी ही गेंद पर उन्होंने अपनी रफ्तार से श्रेयस को सरप्राइज किया और लेग साइड में गेंद डालते हुए भारतीय खिलाड़ी को फंसाया। ये एक शॉर्ट बॉल था जो कि एक्स्ट्रा बाउंस के साथ श्रेयस तक पहुंचा। यही वज़ह रही वो इसका कोई जवाब नहीं दे पाए और गेंद उनके दस्ताने से टकराते हुए सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई।

इस तरह से आउट होने के बाद श्रेयस का चेहरा देखने लायक था क्योंकि उनकी आंखें फटी की फटी रह गई थी। cricket.com.au ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से श्रेयस के विकेट का वीडियो साझा किया है जिसमें आप उनका रिएक्शन देख सकते हो।

ये भी जान लीजिए कि वनडे क्रिकेट में जोश हेजलवुड और श्रेयस अय्यर की सात बार भिड़ंत हुई है जिसमें से तीन बार जोश हेजलवुड ने उनका विकेट चटकाया। इसके अलावा श्रेयस ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज़ की 57 गेंदों पर सिर्फ 55 रन ही जोड़ पाए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

बात करें अगर पर्थ वनडे की तो यहां मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी जिसके बाद टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 52 रन बनाए हैं। ये मुकाबला 32-32 ओवर का हो गया है और फिलहाल बारिश के कारण रुका हुआ है।

टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेज़लवुड।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें