पत्रकार ने किया बाबर आज़म को शर्मिंदा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'इतना बड़ा खिलाड़ी और...'

Updated: Mon, Dec 12 2022 14:13 IST
Cricket Image for पत्रकार ने किया बाबर आज़म को शर्मिंदा, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- 'इतना बड़ा खिलाड़ (Babar Azam)

रावलपिंडी टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान को 74 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। अब इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हैं। सपाट पिच पर मिली हार के बाद पाकिस्तानी फैंस अपने खिलाड़ियों से निराश हैं। इसी बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार अपने सवाल से पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को शर्मिंदा करता कैमरे में कैद हुआ।

दरअसल, पाकिस्तान इंग्लैंड पहले टेस्ट के बाद जब बाबर आजम मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तब एक वरिष्ठ पत्रकार ने उनसे टेढ़ा सवाल किया। उन्होंने पूछा, 'आप यह बताएं कि जिस गेंद पर आप आउट हुए थे। क्या वो आपको समझ नहीं आई। मतलब क्या हुआ? क्योंकि एक बड़ा बैट्समैन और ऐसी गेंद पर आउट हो गया।'

जवाब देकर बाबर ने जीता दिल: इस सवाल को सुनकर बाबर आजम ने मैच्योरिटी दिखाई और कुछ खास रिएक्ट ना करते हुए शांति से जवाब देकर सभी का दिल जीता। उन्होंने कहा, 'सर यह तो एक बॉल है। आप गलत खेलेंगे तो आउट होंगे। मैं सोच रहा था बॉल थोड़ा आएगा, लेकिन वह थोड़ा विकेट की तरफ गया जिस वज़ह से वहां गेप बन गया।'

ये भी पढ़ें: हसन अली ने क्लब मैच में खोया आपा, बदतमीजी हुई तो मारपीट करने को दिखे तैयार; देखें VIDEO

बता दें कि भले ही पाकिस्तानी कप्तान अपनी टीम को यह मैच जीता नहीं सके, लेकिन उन्होंने पहली इनिंग में मेजबानों की अच्छे से क्लास लगाई थी। अपनी पारी में बाबर ने 168 गेंदों पर 19 चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 136 रन जड़े थे। उन्हें विल जैक्स ने आउट किया। दूसरी इनिंग में बाबर महज़ 4 रन बनाकर आउट हुए और उनका विकेट इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स ने चटकाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें