Mushfiqur Rahim की हुई सिट्टी पिट्टी गुम, Kagiso Rabada ने ढाका टेस्ट में दूसरी बार तोड़ा मिडिल स्टंप; देखें VIDEO

Updated: Wed, Oct 23 2024 16:57 IST
Kagiso Rabada Clean Bowled Mushfiqur Rahim

बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) साउथ अफ्रीका के गन गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के सामने पूरी तरह घुटने पर नज़र आए। आलम ये था कि रबाडा ने दोनों ही इनिंग में मुशफिकुर को क्लीन बोल्ड करके आउट किया और दोनों ही बार स्टंप जड़ से उखड़कर जमीन पर गिर गए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। ढाका टेस्ट में जब मुशफिकुर बांग्लादेश की पहली इनिंग में बैटिंग करने आए थे तब कगिसो रबाडा ने अपनी घातक इनस्विंग डिलीवरी से मुशफिकुर के होश उड़ाते हुए उन्हें बोल्ड किया था। इस दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ी बॉल को छू भी नहीं पाया और उनकी ऑफ स्टंप और मिडिल स्टंप जड़ से उखड़कर जमीन पर गिर गई थी।

ऐसा ही नज़ारा बांग्लादेश की दूसरी इनिंग में भी देखने को मिला। यहां एक बार फिर रबाडा ने बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज़ को आउट किया। इस बार रबाडा ने स्टंप को टारगेट करते हुए अपना बॉल डिलीवर किया था जिसके सामने मुशफिकुर बेबस दिखे। वो बॉल को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन यहां उनकी तकनीक इस कदर खराब थी कि वो बॉल बैट और पैड के बीच से निकलते हुए सीधा मिडिल स्टंप से टकराया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके बाद होना क्या था, वो स्टंप जड़ से ही उखड़ गया और एक बार फिर जमीन पर दिखा। गौरतलब है कि ढाका टेस्ट में मुशफिकुर पहली इनिंग में 11 रन और दूसरी इनिंग में सिर्फ 33 रन बनाकर आउट हुए। बात करें अगर रबाडा की तो उन्होंने ढाका टेस्ट में पहली इनिंग में 11 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वहीं खबर लिखे जाने तक वो दूसरी इनिंग में 15 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट चटका चुके हैं। बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 283 रन है। इससे पहले बांग्लादेश अपनी पहली इनिंग में 106 रन पर ऑल आउट हुई थी। वहीं साउथ अफ्रीका ने 308 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें