VIDEO: केन विलियमसन ने पकड़ा बेहतरीन कैच, काव्या मारन नहीं छुपा पाई अपनी खुशी

Updated: Mon, Apr 04 2022 21:10 IST
Watch Kane Williamson ice cool catch and Kaviya Maran reaction

आईपीएल 2022 में सोमवार (4 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है। इस में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया, जिसके बाद टीम के गेंदबाज़ों ने लखनऊ सुपर जाएंट्स का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह उड़ा कर रख दिया। इसी बीच कप्तान केन ने क्विंटन डी कॉक का एक शानदार कैच भी लपका, जिसे देखकर टीम की मालकिन काव्या मारन अपनी खुशी छिपा नहीं सकी और अब उनके रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टॉस गंवाने के बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने पावरप्ले तक ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। इसी बीच वाशिंटगटन सुंदर ने केएल राहुल के सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक का भी शिकार किया, जिनका बेहतरीन कैच हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने पकड़ा था। इस कैच को देखकर फैंस और टीम के साथी खिलाड़ी तो खुश हुए ही हुए वहीं टीम की मालकिन काव्या मारन का रिएक्शन भी देखने लायक था।

दरअसल, काव्या ने स्टैंड्स से मैच पर नज़रे बनाई हुई थी और केन विलियमसन के शानदार कैच को देखकर वह चाहते हुए भी अपनी खुशी को छिपा नहीं सकी। केन विलियमसन के कैच पकड़ने के बाद कैमरा मैन ने काव्या मारन की तरह अपना कैमरा घुमाया जिस दौरान काव्या मुंह पर हाथ रखे अपनी खुशी को छिपाती नज़र आई। बता दें कि एसआरएच की मालकिन लगभग हर मैच में ही अपनी टीम को सपोर्ट करने मैदान पर पहुंचती है, यहीं कारण है कि फैंस के बीच काव्या की लोकप्रियता भी काफी बढ़ चुकी है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बात करें अगर मैच की तो खराब शुरुआत के बावजूद कप्तान केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने टीम को संभाल दिया है। हालांकि दीपक हुड्डा 51 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं केएल राहुल ने 68 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं। टीम की पारी में अभी भी 8 बॉल बची हुई हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें