WATCH: भागते-भागते गिर गया अफगानी खिलाड़ी, WINDIES ने हंसते-हंसते कर दिया RUN OUT
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आखिरी ग्रुप मुकाबला वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान (WI vs AFG) के बीच डैरेन सेमी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसमें अफगानी टीम की बैटिंग पूरी तरह फ्लॉप रही। आलम ये था कि 219 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान के 7 बल्लेबाज़ तो दो अंकों के निजी स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए। इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब एक अफगानी खिलाड़ी रन चुराने की कोशिश में जमीन पर ही गिर गया और रन आउट हो गया।
ये घटना अफगानिस्तान की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। मैदान पर राशिद खान और करीम जनत मौजूद थे। वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर अकील हुसैन कर रहे थे। इस ओवर की पांचवीं बॉल पर राशिद ने गेंद को डिफेंड करके पॉइंट की तरफ खेला था जिसे देखकर करीम जनत रन चुराने के लिए दौड़ पड़े।
राशिद खान रिस्की रन लेकर अपना विकेट नहीं खोना चाहते थे जिस वजह से उन्होंने करीम जनत को रन के लिए मना कर दिया। हालांकि तब तक करीम जनत आधी पिच पर पहुंच चुके थे और इसके ऊपर से वो भागते-भागते अचानक से जमीन पर गिर भी पड़े। इसका विंडीज टीम ने पूरा फायदा उठाया और ब्रैंडन किंग ने गेंद लपककर बॉलर एंड पर अकील हुसैन की तरफ थ्रो कर दी।
ये करीम जनत को रन आउट करने का आसान मौका था जिसे अकील हुसैन ने हंसते-हंसते स्वीकारा और अफगानी खिलाड़ी को रन आउट कर दिया। करीम जनत 9 बॉल पर 14 अपनी गलती से आउट हुए जिस वजह से राशिद खान काफी गुस्से में नज़र आए। यही वजह है अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज ने निकोलस पूरन की 53 बॉल पर 98 रनों की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 218 रन बनाए थे जिसके जवाब में अफगानी टीम सिर्फ 16.2 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने ये मैच 104 रन से जीता।