'पाकिस्तानी हूं, मुझे आदत है', खुशदिल शाह का ड्रॉप कैच देखकर ट्विटर पर हुई मीम्स की बरसात

Updated: Thu, Sep 22 2022 22:23 IST
Khushdil Shah Drop Catch

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच सात मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला कराची में हो रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने जीत दर्ज करने के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा है। मोईन अली ने इंग्लिश टीम के लिए 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली है जिसके दौरान उन्हें किस्मत का भी खूब साथ मिला। दरअसल खुशदिल शाह ने मोईन अली का एक बेहद ही आसान कैच टपका दिया था जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर मीम की बारिश आ गई है। पाकिस्तान खिलाड़ी को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

खुशदिल शाह ने मोईन अली का कैच इंग्लैंड की पारी के 18वें ओवर में ड्रॉप किया था। उस समय वह 14 गेंदों पर 32 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। शहनवाज दहानी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर मोईन ने पुल शॉर्ट खेला, यह गेंद सीधा डीप मिड विकेट बाउंड्री पर खड़े खुशदिल की तरफ गई। पाकिस्तान खिलाड़ी के पास कैच पकड़ने का काफी समय था। खुशदिल काफी रिलैक्स भी नज़र आए, लेकिन जैसे ही गेंद उनके करीब पहुंची उन्होंने एक लड्डू कैच टपका दिया।

खुशदिल की गलती पर सोशल मीडिया पर फैंस भड़क चुके हैं। एक यूजर ने कहा, 'बैटिंग नहीं कर सकता, बॉलिंग नहीं कर सकता, फील्डिंग नहीं कर सकता खुशदिल शाह' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'फील्डिंग इशू नहीं है, खुशदिल है।' एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, 'पाकिस्तान फैंस के रूप में बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं हूं। अब तो हमें आदत हो गई है।'

Also Read: Live Cricket Scorecard

बता दें कि इस ड्रॉप कैच के बाद मोईन अली ओर भी ज्यादा आक्रमक हो गए थे। उन्होंने अगली 9 गेंदों पर 23 रन जड़ दिए। मोईन अली जो 32 रन के निजी स्कोर पर आउट हो सकते थे वह 55 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान को खुशदिल के ड्रॉप कैच का बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें