विस्फोटक बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) बड़े-बड़े छक्के मारकर विपक्षी गेंदबाज़ों को दर्द देते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी एक फैन गर्ल को ही चोट पहुंचा दी। दरअसल, पोलार्ड मौजूदा समय में अमेरिका में एमआई न्यूयॉर्क के लिए मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेल रहे हैं जिसके एक मुकाबले के दौरान पोलार्ड के बैट से ऐसा भयंकर छक्का निकला कि बॉउंड्री पर खड़ी उनकी फैन गर्ल ही बुरी तरह चोटिल हो गई।

Advertisement

ये घटना टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले के दौरान घटी जो कि लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेला गया था। इस मैच में पोलार्ड ने अपनी टीम के लिए मुश्किल समय में 12 बॉल पर 2 चौके और 3 छक्के लगाकर नाबाद 33 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलवाई।

Advertisement

इसी बीच पोलार्ड के बैट से एमआई की इनिंग के 15वें ओवर में स्पेंसर जॉनसन के खिलाफ एक भयंकर छक्का देखने को मिला। ये शॉट उन्होंने अपनी कलाई के दम पर बॉल को बैट से टच करवाकर लेग साइड की तरफ खेला था। पोलार्ड ने बहुत ज्यादा ताकत भी नहीं लगाई थी, लेकिन इसके बावजूद बैट और बॉल के संपर्क के बाद वो सीधा बाउंड्री के बाहर चली गई।

यहां पर एक फैन गर्ल एमआई की टीम का झंडा लेकर उन्हें सपोर्ट कर रही थी और उन्हें ही अचानक ये बॉल कंधे पर लगा। ऐसा होते ही वो दर्द से कराहने लगी और दर्द से तड़पती नज़र आई। कीरोन पोलार्ड को इसका काफी बुरा लगा और उन्होंने मैच के बाद फैन गर्ल से मिलकर उनसे माफी भी मांगी। राहत की बात ये रही कि फैन गर्ल को बहुत गंभीर चोट नहीं लगी थी और वो भी पोलार्ड से मिलकर काफी खुश हुईं। उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर पोलार्ड के साथ फोटो भी क्लिक करवाया और दिग्गज खिलाड़ी ने फैन गर्ल को एक साइन कैप भी गिफ्ट किया।

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार