MLC 2023 Final: Kieron Pollard ने वीडियो कॉल करके लिए ड्वेन ब्रावो से मजे, ऐसे मनाया जीत का जश्न; देखें VIDEO

Updated: Mon, Jul 31 2023 11:51 IST
MLC 2023 Final: Kieron Pollard ने वीडियो कॉल करके लिए ड्वेन ब्रावो से मजे, ऐसे मनाया जीत का जश्न; दे (Kieron Pollard)

कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो, यह दोनों ही खिलाड़ी कैरेबियाई क्रिकेट की पहचान रहे हैं। पोलार्ड और ब्रावो करीबी दोस्त हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद दुनियाभर में टी20 लीग खेलकर क्रिकेट फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। यह दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे की टांग खींचने का कोई भी मौका नहीं गंवाते और एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, मेजर लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने जीता जिसके बाद पोलार्ड अपने दोस्त ब्रावो को वीडियो कॉल पर छेड़ते नजर आए।

MLC 2023 का फाइनल सिएटल ऑर्कास और एमआई न्यूयॉर्क की टीम के बीच सोमवार (31 जुलाई) को खेला गया था जिसमें ऑर्कास की टीम ने एमआई के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके बाद मैदान पर निकोलस पूरण नाम का तूफान देखने को मिला और इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 55 गेंदों पर 137 रन जड़ दिये। निकोलस की पारी के दम पर एमआई ने यह मैच महज 16 ओवर में 184 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीता जिसके बाद पोलार्ड ने ब्रावो की टांग खींचने के लिए उन्हें वीडियो कॉल कर दिया।

सोशल मीडिया पर पोलार्ड का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एमआई न्यूयॉर्क के मेजर लीग क्रिकेट में चैंपियन बनने के बाद ड्वेन ब्रावो को कीरोन पोलार्ड के साथ वीडियो कॉल पर देखा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले जब टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में एमआई ने टेक्सास सुपर किंग्स को हराया था तब भी पोलार्ड ने ब्रावो से मजे लिये थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। जब-जब मैदान पर सुपर किंग्स और एमआई के बीच मुकाबला होता है तब-तब यह दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे की टांग खींचने की पूरी कोशिश करते हैं। बात करें अगर मेजर लीग क्रिकेट 2023 के फाइनल की तो सिएटल ऑर्कास ने क्विंटन डी कॉक की 87 रनों की पारी के दम पर 183 रन बनाए थे। इसके जवाब में एमआई ने निकोलस पूरन की 137 रनों की पारी के दम पर 4 ओवर और 7 विकेट रहते जीत हासिल की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें