नई दिल्ली, 25 अक्टूबर । भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा वनडे मैच धोनी के होम ग्राउंड रांची में कल खेला जाएगा। ऐसे में धोनी एंड कपंनी की टीम रांची पहुंच गई है। अपने होम टाउन पहुंचते ही धोनी ने अपना टशन दिखाना शुरु कर दिया है। रांची पहुंचते ही धोनी ने एक खास स्टाइल से ना सिर्फ क्रिकेट फैन्स का दिल मोह लिया है बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के कई खिलाड़ी भी धोनी के इस स्टाइल पर खुद को मोहित हुए बिना नहीं रह सके।
बड़ी खबर: चौथे वनडे से रोहित शर्मा हो सकते हैं बाहर, मनदीप सिंह को मिलेगा मौका
हुआ ये कि रांची एयरपॉर्ट से टीम होटल जाने के लिए धोनी ने टीम बस का इस्तमाल ना करते हुए खुद की हैमर कार को खुद ड्राइव करते हुए टीम होटल पहुंचे।
BREAKING: कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा बुरी तरह से घायल होने से बची
रास्ते में धोनी के फैन्स ने इस नजारे को देखकर धोनी – धोनी की जयकार लगाने लगे। लेकिन सबसे दिलचस्प नजारा उस समय देखने को मिला जब न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने धोनी के इस लाजबाव स्टाइल को देखकर भौचक्के रह गए।
OMG: टीम इंडिया का यह खिलाड़ी बनना चाहता था पुलिस में हवलदार
गौरतलब है कि धोनी ने अपने होम टाउन पर कोई मैच नहीं हारें है ऐसे में धोनी किसी भी हाल में चौथा वनडे जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाना चाहेगें।
कोहली से आगे निकले जो रूट, सचिन के रिकॉर्ड को कोहली नहीं जो रूट तोड़ेंगे
यहां देखिए धोनी का टशन वाला वीडियो...
Video of #ViratKohli, #MSDhoni and Team India in Ranchi.
— Captains (@DhoniKohliFever) October 25, 2016
Credit to the uploader. @imVkohli @msdhoni pic.twitter.com/JAeT8lA44a