KKR के Finn Allen ने BBL में मारा 105 मीटर का मॉन्स्टर छक्का, IPL 2026 के ऑक्शन में मिले हैं इतने करोड़

Updated: Sat, Dec 20 2025 11:58 IST
Finn Allen

Finn Allen 105M Six Video: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के नए बल्लेबाज़ फिल एलन (Finn Allen) ने बीते शुक्रवार, 19 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (Big Bash League 2025-26) में अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचा दिया और 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसी बीच फिन एलन ने एक 105 मीटर लंबा छक्का भी मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, फिन एलन का ये मॉन्स्टर सिक्स पर्थ स्कॉर्चर्स की इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। ब्रिस्बेन हीट के लिए ये ओवर हरफनमौला खिलाड़ी जैक विल्डरमुथ कर रहे थे जिन्होंने अपनी पहली लीगल डिलीवरी एक स्लो लेंथ बॉल फेंकी। फिन एलन ऐसी किसी भी बॉल के लिए पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने एक बेहद ही ताकतवर पुल शॉट खेला।

इसके बाद होना क्या था, वो बॉल फिन एलन के बैट से मिडिल होकर हवा में ट्रेवल करते हुए 105 मीटर दूर गई और डीप मिड विकेट की तरफ सीधा फैंस के बीच गिरी। KFC Big Bash League ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से फिल एलन के सिक्स का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।

जान लें कि फिल एलन ने इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 38 गेंदों पर 3 चौके और 8 छक्के जड़कर 79 रन बनाए। वो आईपीएल के आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे, जिन्होंने फिन एलन को ऑक्शन में 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा है।

ऐसा रहा मैच का हाल: BBL 2025-26 का छठा मुकाबला एक हाई स्कोरिंग गेम था जिसमें ब्रिस्बेन ही टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए फिल एलन (38 बॉल पर में 79 रन) और कूपर कोनोली (37 बॉल में 77 रन) ने तूफानी अर्धशतक ठोके जिसके दम पर टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 257 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

अब ब्रिस्बेन हीट के सामने 258 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य था जो कि दिखने में, हासिल करना असंभव लग रहा था, लेकिन मैदान पर जैक विल्डरमुथ (54 बॉल पर नाबाद 110 रन) और मैट रेंशॉ (51 बॉल पर 102 रन) बिल्कुल ही अलग माइंडसेट और इरादे से उतरे और दोनों ने शतक ठोककर नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया। इन पारियों के दम पर ब्रिस्बेन हीट की टीम ने 19.5 ओवर में 258 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ये हाई स्कोरिंग गेम जीता।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें