बॉल ही नहीं पकड़ पाए कप्तान केएल राहुल, फील्डिंग देख सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन हुआ वायरल; देखें VIDEO
मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की फील्डिंग बेहद कमजोर नज़र आई। पहले डेविड वॉर्नर का कैच श्रेयस अय्यर ने टपका दिया और फिर इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने विकेट के पीछे मार्नस लाबुशेन को रन आउट करने का बेहद आसान मौका गंवाया।
यह घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 23वें ओवर में घटी। जडेजा की पहली गेंद पर लाबुशेन ने कवर की तरफ शॉट खेला था। यहां सूर्यकुमार यादव से मिस फील्ड हुई और इसी बीच एक रन चुराने के लिए लाबुशेन ने दौड़ लगा दी। इसका फायदा भारतीय टीम को मिल सकता था, क्योंकि यहां सूर्यकुमार ने तेजी से गेंद को पकड़कर विकेटकीपर की तरफ फेंक दिया था और मार्नस रन आउट हो सकते थे।
लेकिन यहां विकेट के पीछे केएल राहुल बेहद सुस्त दिखे। सूर्यकुमार यादव ने जल्दबाजी में थोड़ा गलत थ्रो कर दिया था, लेकिन केएल के पास गेंद को पकड़ने का पूरा मौका था, लेकिन यहां केएल राहुल ऐसा नहीं कर सके और मार्नस लाबुशेन बच गए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस केएल राहुल को खराब फील्डिंग के कारण ट्रोल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'कैच वगैरह नहीं होता भाई रील्स बनवानी है तो बोलो', वॉर्नर का कैच टपकाकर ट्रोल हुए श्रेयस अय्यर; देखें VIDEO
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
Also Read: Live Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़ाम्पा।