VIDEO: मेडन ओवर खेलने वाले केएल राहुल ने मोहम्मद शमी को हिला डाला, 3 गेंदों पर जड़े 3 चौके

Updated: Sat, Apr 22 2023 18:36 IST
Cricket Image for VIDEO: मेडन ओवर खेलने वाले केएल राहुल ने मोहम्मद शमी को हिला डाला, 3 गेंदों पर जड़ (KL Rahul)

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) बीते समय में अपनी स्लो बैटिंग के कारण सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुए हैं। हाल ही में इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम की इनिंग का पहला ओवर मेडन खेला था। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी केएल राहुल ने पहला ओवर मेडन खेला। हालांकि इसके बाद जो हुआ उसे देखकर सभी चकित रह गए।

जी हां, इस बार केएल राहुल ने आक्रमक वापसी करके दिखाई है। GT के गन गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने केएल राहुल को पहला ओवर मेडन फेंका था। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज़ संघर्ष कर रहा था, लेकिन मोहम्मद शमी के अगले ओवर में राहुल ने विकराल रूप धारण कर लिया। LSG के कप्तान ने शमी की आग उगलती गेंदों को मामूली साबित करते हुए एक के बाद एक क्लासिक शॉट खेलकर तीन चौके बटोरे।

बता दें कि इसके अलावा केएल राहुल टी20 क्रिकेट में सबसे कम इनिंग में 7000 रन पूरे करने वाले भारतीय बन चुके हैं। राहुल ने महज 197 इनिंग में यह कारनामा करके दिखाया है। राहुल से पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली ने नाम था। विराट ने 212 इनिंग में 7000 रन पूरे किये थे। यह आंकड़े केएल राहुल की काबिलियत को दर्शाते हैं, हालांकि क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि बीते समय में कहीं ना कहीं राहुल की स्लो इनिंग उनकी टीम की मुश्किलें बढ़ा रही है।

यहां क्लिक करके देखें VIDEO: मेडन ओवर खेलने वाले केएल राहुल मोहम्मद शमी पर बरस गए

गौरतलब है कि पिछले सीजन आईपीएल में केएल राहुल ने 15 मैचों में अपनी टीम के लिए 616 रन बनाए थे जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.38 का रहा था। इस सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले राहुल ने 6 इनिंग में 194 रन बनाए जिसके दौरान उनका स्ट्राइक रेट 114.79 का रहा। ऐसे में कहीं ना कहीं राहुल को अपने कमजोर पक्ष पर ध्यान देना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें