धर्मशाला के मैदान पर भी गूंजा कोहली-कोहली का नारा, नवीन उल हक थे कारण; देखें VIDEO
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी शनिवार (7 अक्टूबर) को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला गया था, लेकिन इस दौरान मैदान पर फैंस ने विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम के नारे लगाए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फैंस AFG vs BAN मैच के दौरान जोर-जोर से कोहली-कोहली नाम की गूंज करते नजर आ रहे हैं, लेकिन ऐसा क्यों हुआ? इसकी वजह क्या है? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नवीन उल हक, धर्मशाला के मैदान पर कोहली-कोहली की गूंज के कारण बने।
जी हां, अफगानिस्तान का यह खिलाड़ी ही धर्मशाला के मैदान पर विराट कोहली के नाम की गूंज का कारण बना। बांग्लादेश की इनिंग के दौरान जब नवीन बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे तब फैंस ने विराट-विराट करते हुए स्टेडियम में माहौल बना दिया। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि इस साल आईपीएल के दौरान जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आपस में भिड़ी थी तब विराट और नवीन के बीच विवाद हो गया था।
इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच काफी बहस हुई थी जिसमें बाद नवीन ने सोशल मीडिया पर भी कोहली को खूब छेड़ा। यही वजह है विराट कोहली के फैंस नवीन की इस हरकत से काफी गुस्सा थे और आज जैसे ही उन्हें मैदान पर नवीन को छेड़ने का मौका मिला उन्होंने ऐसा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है जो कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
Also Read: Live Score
दिल्ली, विराट कोहली का घर है और यहां विराट फैंस की बड़ी संख्या है ऐसे में यह मुकाबला भी नवीन उल हक के लिए मानसिक रूप से काफी तनाव भरा हो सकता है। बात करें बांग्लादेश और अफगानिस्तान मुकाबले की तो इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवर ही मैदान पर टिक सकी और 156 रन बनाकर पूरी तरह सिमट गई। इसके बाद बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में महज 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की थी।