दिल्ली का मैदान बना जंग का अखाड़ा, DPL Eliminator में हुई भयंकर लड़ाई; देखें VIDEO
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के एलिमिनेटर मुकाबले में बीते शुक्रवार, 29 अगस्त को वेस्ट दिल्ली लायंस (West Delhi Lions) ने 17.1 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य हासिल करके साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstarz) के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब दिल्ली का मैदान मानो जंग का अखाड़ा बन गया और इन दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों आपस में हाथापाई करने को तैयार हो गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना वेस्ट दिल्ली लायंस की इनिंग के 11वें ओवर में घटी। यहां बल्लेबाज़ कृष यादव ने विपक्षी टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अमन भारती को एक बड़ा शॉट मारने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर तैनात फील्डर अनमोल शर्मा को अपना कैच थमा दिया था।
जैसे ही कृष यादव आउट हुए अचानक से ही मैदान पर माहौल गर्म को गया और उनकी लड़ाई गेंदबाज़ अमन भारती और सुमित माथुर से शुरू हो गई। यहां बहस इतनी बढ़ गई कि वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के सभी खिलाड़ी और मैदान पर मौजूद अंपायर्स तक को लड़ाई खत्म करने के लिए बीच बचाव करना पड़ा।
जब ये पूरी घटना घटी तब एक समय ऐसा लग रहा था कि दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम कोई लड़ाई का अखाड़ा है और यहां कोई जंग होने वाली है। DPL ने खुद इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।
ये भी जान लीजिए कि DPL 2025 के एलिमिनेटर के दौरान नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच भी तनाव दिखा था, जिस वज़ह से DPL ने नितीश राणा पर 50 प्रतिशत, दिग्वेश राठी पर 80 प्रतिशत, कृष यादव पर 100 प्रतिशत, अमन भारती पर 30 प्रतिशत और सुमित माथुर पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो DPL 2025 के एलिमिनेटर में वेस्ट दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद साउथ दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 201 रन जोड़े। इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली के लिए कैप्टन नितीश राणा ने नाबाद 134 रन ठोकते हुए शतकीय पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 17.1 ओवर में सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की।