'अगर अंपायर कॉल हुआ तो बहुत पेलूंगा', LIVE Match में Kuldeep Yadav ने अंपायर को मारने की दी धमकी; देखें VIDEO

Updated: Mon, May 19 2025 13:35 IST
Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav Video: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बीते रविवार, 18 मई को आईपीएल 2025 (IPL 2205) के 60वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 4 ओवर में 37 रन देकर कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। गौरतलब है कि इसी बीच एक ऐसा नज़ारा भी देखने को मिला जब कुलदीप ग्राउंड अंपायर से ही काफी नाराज हो गए और उन पर गुस्सा करते कैमरे में कैद हुए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना गुजरात टाइटंस की इनिंग के 8वें ओवर में घटी जहां कुलदीप यादव ने पहली ही गेंद पर साईं को एक गुगली गेंड डालते हुए फंसा लिया था। ये गेंद सीधा साईं के पैड से टकराई थी जिसके बाद कुलदीप और पूरी DC की टीम ने उन्हें आउट करने के लिए अंपायर से जोरदार अपील की।

आपको बता दें कि कुलदीप को पूरा भरोसा था कि साईं सुदर्शन LBW आउट हैं, हालांकि उनकी जोरदार अपील का अंपायर केयूर केलकर पर कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने बैटर को आउट नहीं दिया। यही वज़ह है वो अंपायर पर बुरी तरह भड़क गए और टीम के रिव्यू लेने के बाद अंपायर से जमकर बहस करते नज़र आए। उन्होंने कहा, ''क्या लग रहा है भाई आपको, हां। अगर अंपायर कॉल हुआ तो पेलूंगा बहुत, बता रहा हूं।''

बता दें कि आखिर में कुलदीप सही साबित हुए और रिव्यू से ये पता चला कि साईं के पैड पर बॉल लगने के बाद विकेट पर भी लग रहा था। हालांकि यहां अंपायर कॉल की वज़ह से कुलदीप को कोई विकेट नहीं मिला और बैटर साईं सुदर्शन बच गए। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद DC ने केएल राहुल की 65 बॉल पर नाबाद 112 रनों की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में गुजरात टाइटंस के लिए साईं सुदर्शन ने 61 बॉल पर 12 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए नाबाद 108 रनों की शतकीय पारी खेली और कैप्टन शुभमन गिल ने 53 बॉल पर 3 चौके और 7 छक्के ठोकते हुए नाबाद 93 रन जड़े जिसके दम पर GT ने 19 ओवर में 200 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए बेहद आसानी से 10 विकेट से ये मैच अपने नाम कर लिया। इसी के साथ वो प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें