कुलदीप का कैच देखा क्या? थम गई थी बुमराह की सांसे; देखें VIDEO

Updated: Wed, Oct 11 2023 18:55 IST
Kuldeep Yadav Catch

Kuldeep Yadav Catch: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी करके अफगानी टीम के चार बल्लेबाजों का शिकार किया। लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी घटी जब बुमराह की सांसें अटक गई थी। दरअसल, यह हुआ जब राशिद खान (Rashid Khan) ने बुमराह की एक गेंद को मिस टाइम किया था और कुलदीप (Kuldeep Yadav) एक आसान कैच को लगभग टपका चुके थे।

यह घटना अफगानी इनिंग के 49वें ओवर में घटी। बुमराह ने अपनी पहली ही गेंद पर राशिद खान को फंसा लिया था। बुमराह ने यह गेंद ऑफ साइड में काफी धीमी गति से फेंकी थी जिस पर राशिद हवाई शॉट लगाने के चक्कर में मिस टाइम कर बैठे। यह गेंद काफी देर हवा में थी और इसी बीच बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे कुलदीप यादव गेंद के नीचे पहुंच गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

अब कुलदीप के पास एक आसान कैच पकड़ने का मौका था, लेकिन यहां वह पहली कोशिश में यह नहीं कर सके। कुलदीप के हाथों पर गेंद लगकर उछल गया जिसे देखकर गेंदबाज बुमराह की सांसे लगभग रुक गई, लेकिन यहां कुलदीप ने गेंद को जमीन पर टकराने नहीं दिया और इसी बीच एक डाइव करके गेंद को दूसरी कोशिश में पकड़ लिया। कुलदीप का यह कैच देखकर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बेहद खुश हो गए और रविंद्र जडेजा ने तो उन्हें जमीन पर लेटकर गले ही लगा लिया। दूसरी तरह बुमराह की भी जान में जान आ गई और वह मुस्कुराते नजर आए।

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी और अजमतुल्लाह ओमरजाई की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 50 ओवर के बाद 272 रन बना लिये हैं। अफगानी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शहीदी ने बनाए जिन्होंने 88 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 80 रन ठोके। इसी बीच बुमराह ने भारत के लिए 4, हार्दिक पांड्या ने 2, वहीं शार्दुल और कुलदीप ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। यहां से यह मैच जीतने के लिए भारत को 273 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें