Kyle Mayers ने हवा में लहराई बॉल, Clean Bowled हो गया पाकिस्तानी बल्लेबाज़; देखें VIDEO

Updated: Tue, Feb 04 2025 10:30 IST
Kyle Mayers ने हवा में लहराई बॉल, Clean Bowled हो गया पाकिस्तानी बल्लेबाज़; देखें VIDEO
Kyle Mayers

Kyle Mayers Video: बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 (BPL 2024-25) में बीते सोमवार, 4 फरवरी को टूर्नामेंट का क्वालीफायर-1 फॉर्च्यून बरिशल (Fortune Barishal) और चटगांव किंग्स (Chittagong Kings) के बीच शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका में खेला गया था जहां फॉर्च्यून बरिशल की टीम ने 16 बॉल रहते 150 रनों का टारगेट हासिल किया और 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर काइल मेयर्स (Kyle Mayers) ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया और इस दौरान एक कमाल की लहराती बॉल डालकर विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज़ ख्वाजा नफ़े के डंडे उड़ा दिए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। काइल मेयर्स का ये करिश्माई गेंद चटगांव किंग्स की इनिंग के पहले ही ओवर में देखने को मिला। मैदान पर 22 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ख्वाजा नफ़े बैटिंग कर रहे थे। उन्हें काइल मेयर्स की पहली गेंद पर चौका भी मिला था, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो किसी करिश्मे से कम नहीं था।

दरअसल, यहां काइल मेयर्स ने ख्वाजा नफ़े को अपने ओवर का दूसरा बॉल ऑफ स्टंप्स के काफी बाहर डिलीवर किया जो कि एक इनस्विंग बॉल था। ऐसे में नफ़े गेंद को डिफेंड करके उसे रोकना चाहते थे, हालांकि दूसरी तरफ पिच से टकराने के बाद काइल मेयर्स का बॉल ऐसा लहराया कि वो नफ़े को चमका देते हुए बैट और पैड के बीच से निकलते हुए सीधा विकेट पर जा लगा। ऐसी गेंद पर आउट होने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ के तो तोते ही उड़ गए और वो पूरी तरह हैरान नज़र आए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि इस मैच में काइल मेयर्स ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ख्वाजा नफ़े के अलावा उन्होंने ग्राहम क्लार्क का विकेट भी झटका जो कि सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। एक बार फिर बता दें कि ये मुकाबला फॉर्च्यून बरिशल ने चटगांव किंग्स को 9 विकेट से हराकर जीता है, जिसके साथ ही अब वो टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुके हैं। ये मुकाबला शुक्रवार, 7 फरवरी को होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें