काइल वेरिन Rocked ट्रेविस हेड Shocked, विकेट के पीछे डाइव लगाकर एक हाथ से पकड़ा सुपरमैन कैच; देखें VIDEO
Kyle Verreynne Catch: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (ICC WTC 2025 Final) का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS Test) के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जा रहा है जहां मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) अपनी पहली इनिंग में 13 बॉल पर सिर्फ 11 रन बनाकर बेहद सस्ते में आउट हुए। गौरतलब है कि ट्रेविस हेड का विकेट मार्को यानसेन ने चटकाया जिनकी गेंद पर विकेटकीपर काइल वेरिन (Kyle Verreynne) ने बेहद ही शानदार पकड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 24वें ओवर में घटी जहां मार्को यानसेन ने ओवर का दूसरा बॉल लेग स्टंप की लाइन पर डिलीवर करते हुए ट्रेविस हेड को फंसाया।
स्टार स्पोर्ट्स के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि मार्को की गेंद को खेलने के चक्कर में ट्रेविस हेड अपने बैट का किनारा उस पर लगा देते है जिसके बाद काइल वेरिन विकेट के पीछे अपनी दाएं और कमाल का डाइव करते हुए गेंद को लपकते हैं। आप ये वीडियो नीचे देख सकते हो।
गौरतलब है कि WTC 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीकी कैप्टन टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन के पहले सेशन में 23.2 ओवर गेंदबाज़ी करके 67 रन देते हुए उनके 4 विकेट चटकाए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन, अफ्रीकी टीम के दोनों ही मुख्य तेज गेंदबाज़ों ने दो-दो विकेट झटके।
ऐसी है दोनों टीमें:
साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।