गेंदबाज़ के पैर से गिरी बेल्स, फिर भी आउट हो गया बल्लेबाज़; देखें VIDEO

Updated: Sat, Apr 02 2022 23:30 IST
Watch Lalit Yadav run out against Gujarat Titans

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार (2 अप्रैल) को टूर्नामेंट का 10वां मैच खेला गया था। इस मैच में टाइटंस की टीम ने कैपिटल्स को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया था। जिसका पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ ललित यादव का ऐसा रन आउट देखने को मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 12वें ओवर में ऋषभ पंत और ललित याद की जोड़ी मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रही थी। तभी विजय शंकर के ओवर की चौथी बॉल पर दोनों ही बल्लेबाज़ों के बीच एक रन लेने के दौरान तालमेल में गड़बड़ी हो गई जिसके बाद टाइटंस की टीम ने मौका का फायदा उठाते हुए नॉन स्ट्राइकर एंड पर ललित यादव को रन आउट करते हुए उनका काम तमाम कर दिया।

ललित यादव के आउट होने के बाद कैपिटल्स के कप्तान पंत अंपायर से मैदान पर बातचीत करते नज़र आए क्योंकि बल्लेबाज़ के रन आउट होने से पहले गेंदबाज़ विजय शंकर के पैर से विकेटों के ऊपर लगी बेल्स में से एक गिर चुकी थी, जिसके बाद दूसरी को शंकर ने रन आउट करते हुए गिराया। यहीं वज़ह थी पंत ने अंपायर के फैसले से खुश नज़र नहीं आए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि आउट होने से पहले ललित यादव ने 22 बॉल पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं बात करें अगर मैच की तो गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल(84) ने बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान ऋषभ पंत(43) के बल्ले से देखने को मिली। लॉकी फर्ग्यूसन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट चटकाए। जिसके दम पर गुजरात टाइटंस ने मैच 14 रनों से जीत लिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें