दर्द से टूटे लियाम लिविंगस्टोन, रोहित शर्मा का कैच पकड़ते समय घुटने पर लगी चोट; देखें VIDEO
Liam Livingston Injured: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच लखनऊ में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का 29वां मुकाबला खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी टीम के लिए मुश्किल समय में 87 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन यहां हिटमैन अपना शतक पूरा नहीं कर सके और आदिल राशिद की गेंद पर हवाई फायर करने के चक्कर में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston) को कैच थमा बैठे। इस इंग्लिश खिलाड़ी ने एक गजब का कैच पकड़कर रोहित की पारी का अंत किया, लेकिन इसी बीच उन्हें बुरी तरह चोट भी लग गई।
दरअसल, भारतीय इनिंग के 37वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित ने आदिल राशिद की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की थी। यहां हिटमैन गेंद को सही से टाइम नहीं कर पाए जिसकी वजह से बॉल डीप मिड विकेट की तरफ गया। यहां लियाम लिविंगस्टन तैनात थे, ऐसे में उन्होंने गेंद को हवा में देखकर तेजी से दौड़ लगाई।
इस इंग्लिश खिलाड़ी ने हिटमैन का कैच पकड़ने के लिए पूरी जान लगा दी और डाइव करते हुए एक गजब का कैच पकड़ा। लेकिन ऐसा करने के लिए जब उन्होंने डाइव मारी तब उनका दायां घुटना मैदान पर फंस गया। यही वजह है वह चोटिल हो गए और दर्द में नजर आए। ऐसे में तुंरत फिजियो उनकी मदद करने मैदान पर आए, लेकिन इसके बावजूद लिविंगस्टोन बहुत बेहतर नहीं दिखे। ऐसे में अब इंग्लिश फैंस यह उम्मीद करेंगे कि लिविंगस्टोन को गंभीर चोट ना लगी हो। आपको बता दें कि जोस बटलर पहले भी कुछ भारतीय मैदानों को खिलाड़ियों के लिए खतरनाक बता चुके हैं।
IND vs ENG Playing XIs
India : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
Also Read: Live Score
England : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड