किस्मत के घोड़े पर सवार थे स्टोइनिस, लिविंगस्टोन का कैच पकड़कर भी लटक गया चेहरा; देखें VIDEO
IPL 2023 का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 258 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर लगाया है। LSG के लिए सबसे ज्यादा रन स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के बैट से निकले। स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 72 रन जड़े, लेकिन इसी बीच इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ की पारी के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी जब किस्मत ने स्टोइनिस का भरपूर साथ दिया।
जी हां, लखनऊ सुपर जायंट्स की इनिंग के दौरान मार्कस स्टोइनिस महज 38 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट होने वाले थे, लेकिन यहां उन्हें किस्मत का भरपूर साथ मिला और वह बच गए। दरअसल, इनिंग के 13वें ओवर में राहुल चाहर की गेंद पर स्टोइनिस ने गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा था जिसे बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे लिविंगस्टोन ने लपक लिया, लेकिन कैच पकड़ने के बावजूद लिविंगस्टोन का चेहरा लटका हुआ नज़र आया।
ऐसा इसलिए क्योंकि जब लिविंगस्टोन ने यह कैच पकड़ा तब वह अपना बैलेंस नहीं बना पाए और उनका पैर बाउंड्री रोप से टकरा गया। वह इस बात को जानते थे और उन्होंने बिना समय गंवाए इशारा करके खुद यह बताया कि यह कैच नहीं बल्कि छक्का है। इस घटना के बाद मार्कस की पारी ने तेजी पकड़ ली। 23 गेंदों पर 38 रन बनाने के बाद स्टोइनिस ने कुल 40 गेंदों पर 72 रन बनाकर अपनी इनिंग को खत्म किया।
यहां क्लिक करके HD में देखें VIDEO: किस्मत के घोड़े पर सवार स्टोइनिस, लिविंगस्टोन का कैच पकड़कर भी लटक गया चेहरा
बता दें कि इस मैच में मार्कस स्टोइनिस (72) के अलावा काइल मेयर्स ने 24 गेंदों पर 54 रन, आयुष बडोनी ने 24 गेंदों पर 43 रन और निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेली। अपने होमग्राउंड यानी मोहली के मैदान पर पंजाब किंग्स के गेंदबाज़ बेबस नज़र आए। टीम के तीन गेंदबाज़ कगिसो रबाडा (4 ओवर में 52 रन), अर्शदीप सिंह (4 ओवर में 54 रन), और गुरनूर बराड़ (3 ओवर में 42) ने 40 रन से ज्यादा रन खर्चे। हालांकि इसी बीच रबाडा ने 2 विकेट और अर्शदीप सिंह, सैम करन, लियान लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट चटकाया।