MS Dhoni 2.0! बांग्लादेशी विकेटकीपर ने दिला दी थाला धोनी की याद; देखें VIDEO

Updated: Mon, Mar 11 2024 11:25 IST
Litton Das

श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी जिसका आखिरी मुकाबला सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बीते शनिवार को हुआ। इस मैच में बांग्लादेशी विकेटकीपर लिटन दास (Litton Das) ने एक ऐसा करिश्मा करके दिखाया जिसे देखकर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस हैरान रह गए और सभी को भारत के पूर्व महान विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद आ गई।

थाला के अंदाज में किया रन आउट

दरअसल, इस मैच में लिटन दास ने महेंद्र सिंह धोनी की तरह बिना स्टंप को देखे ही थ्रो करके रन आउट किया। ये घटना श्रीलंका की इनिंग के आखिरी ओवर में घटी। मेहमान टीम के लिए सदीरा और शनाका बैटिंग कर रहे थे। ये इनिंग की आखिरी गेंद थी इसलिए शनाका दो रन चुराना चाहते थे।

ऐसे में उन्होंने लॉन्ग-ऑन की तरफ शॉट खेलने के तुरंत बाद दौड़ लगा दी। यहां लिटन दास ने अपना कमाल दिखाया और रिशद हुसैन के थ्रो को पकड़कर बिना देखे ही गेंद को स्टंप पर मार दिया। लिटन दास का अंदाजा एक दम सटीक था जिस वजह से शनाका के सेफ लाइन तक पहुंचने के पहले ही गेंद स्टंप से टकरा गया और बेल्स के हवा में उड़ने से वो रन आउट हो गए। यही वजह है फैंस लिटन दास की विकेटकीपिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

बांग्लादेश को श्रीलंका ने चटाई धूल

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जिसके बाद उन्होंने कप्तान कुसल मेंडिस की 86 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 174 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 146 रन ही बना सकी और ये मैच 28 रनों से हार गई। ये सीरीज भी उन्होंने 2-1 से गंवाई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें