WATCH लाइव शो के दौरान पाकिस्तानी फखर जमान के नाम को लेकर किया गया ऐसा भद्दा मजाक

Updated: Wed, Oct 17 2018 11:18 IST
Twitter

17 अक्टूबर। आस्ट्रेलिया ने नाथन लॉयन के चार और मार्नस लाबुसंचांगे के तीन विकेटों के दम पर पाकिस्तान को पहले दिन ही पहली पारी में 282 रनों पर ही पवेलियन लौट दिया।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

पाकिस्तान के तरफ से फखर जमान और कप्तान सऱफराज अहमद ने कमाल की बल्लेबाजी की और 94- 94 रन बना पाने में सफल रहे।

दोनों की साहसी पारी के कारण ही पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 282 रन बना पाने में सफल रही। वैसे ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरूआत भी कोई खास नहीं रही और 2 विकेट 20 रन पर गिर गए हैं।

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक लाइव शो के दौरान मार्क वॉ से फखर जमान के नाम के उच्चारण को लेकर भारी गलती हो गई।

उनके मुंह से फखर जमान का नाम गलत शब्द के उच्चारण के साथ निकला जिसके बाद स्टुडियों में मौजूद खूबसूरत एंकर से लेकर ब्रेट ली भी अपनी हंसी छूपा नहीं पाए और पूरा स्टुडियों हंसी के ठहाकों के साथ गुंज उठा। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

हालांकि मार्क वॉ को एहसास हुआ कि उन्होंने फखर जमान के नाम के उच्चारण में भारी गलती कर दी है जिसके बाद उन्होंने ब्रेट ली से पूछकर फखर जमान के नाम को ठीक से उच्चारण किया।

देखिए मजेदार वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें