न्यूजीलैंड को लग सकता है सबसे बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले बुरी तरह चोटिल हो गए हैं Matt Henry

Updated: Thu, Mar 06 2025 11:33 IST
Matt Henry

Matt Henry Injured: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच रविवार, 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस महामुकाबले से पहले कीवी टीम के खेमे से जुड़ी एक बुरी खबर आई है। दरअसल, न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज़ मैट हेनरी (Matt Henry) बुरी तरह चोटिल हो गए हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, मैट हेनरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल के दौरान कंधे पर चोट लगी। ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के दौरान घटी जब मैट हेनरी ने हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के लिए सामने की तरफ डाइव लगाई थी। आपको बता दें कि यहां मैट हेनरी ने क्लासेन का बड़ा कैच तो लपका, लेकिन इस कोशिश में वो जमीन पर अपने दाएं कंधें की तरफ से बुरी तरह टकराए और फिर बेहद दर्द में दिखे।

मैट हेनरी इतना दर्द में थे कि उन्हें ग्राउंड छोड़ना पड़ गया था और मेडिकल टीम उनकी मदद करती दिखी थी। हालांकि ये भी जान लीजिए कि मैट हेनरी इसके बाद भी गेंदबाज़ी करने वापस मैदान पर आए थे। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने हेनरी की इंजरी पर अपडेट भी दिया है। उन्होंने कहा, 'हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मैट हेनरी का कंधा कैसा है। यह थोड़ा दर्द कर रहा है, हमें कुछ दिनों तक इंतजार करना होगा और देखना होगा।'

बेहद गज़ब फॉर्म में हैं मैट हेनरी

Also Read: Funding To Save Test Cricket

33 वर्षीय मैट हेनरी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं। आलम ये है कि वो इस टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज़ भी हैं और अब तक 4 मैचों में पूरे 10 विकेट झटक चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि ग्रुप स्टेज के दौरान जब भारत और न्यूजीलैंड का मैच हुआ था तब मैट हेनरी ने 8 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर विकेटों का पंजा खोला था। इसके अलावा वो मौजूदा न्यूजीलैंड की टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ हैं। यही वज़ह है अगर वो फाइनल से बाहर होते हैं तो ये कीवी टीम के सबसे बड़ा झटका साबित हो सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें