मुशफिकुर रहीम की बत्ती हुई गुल, मैट हेनरी ने कुछ ऐसे किया क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 13 2023 17:32 IST
Image Source: Google

NZ vs BAN, World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का 11वां मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड (BAN vs NZ) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मुशफिकुर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 66 रन बनाए, लेकिन इसके बाद मैट हेनरी (Matt Henry) की गेंद पर वह पूरी तरह चमका खा गए और क्लीन बोल्ड होकर आउट हुए।

जी हां, मैदान पर अंगद की तरह अपने पैर जमा चुके मुशफिकुर रहीम की आखिर में मैट हेनरी के सामने बत्ती गुल हो गई और वह बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटे। दरअसल, यह घटना बांग्लादेश की इनिंग के 36वें ओवर में घटी। कीवी गेंदबाज़ ने बांग्लादेशी विकेटकीपर को फंसाने के लिए एक स्लो ऑफ कटर गेंद डिलीवर किया था।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

अब तक मुशफिकुर के सामने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ बाउंसर से आक्रमण कर रहे थे, ऐसे में वह मैट हेनरी की स्लो ऑफ कटर के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। इसका कीवी टीम को खूब फायदा मिला और मैट हेनरी की यह गेंद मुशफिकुर को पूरी तरह चकमा देकर सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराई। इस तरह मुशफिकुर की पारी का अंत हुआ और वह निराश होकर वापस पवेलियन लौट गए। आपको बता दें कि भले ही मुशफिकर आउट हुए, लेकिन इससे पहले वह 75 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 66 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण पारी खेली है।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।

Also Read: Live Score

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें