Matt Henry ने तोड़ा Charith Asalanka का दिल, छक्के को किया कैच में तबदील; देखें VIDEO
Matt Henry Catch Video: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL 3rd ODI) के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 11 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कीवी टीम के गन गेंदबाज़ मैट हेनरी (Matt Henry) ने विपक्षी टीम पर अपनी घातक गेंदबाज़ी से खूब कहर बरपाया और पूरे 4 विकेट झटके। इसी बीच हेनरी ने एक बवाल कैच भी पकड़ा जिसे देखकर लंकाई कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) का तो दिल ही टूट गया।
दरअसल, ये घटना श्रीलंका की इनिंग के 30वें ओवर में घटी। चरिथ असलंका कामिन्दु मेंडिस के आउट होने के बाद कुछ ही समय पहले मैदान पर आए थे। वो अपना पहला रन बनाने की कोशिश में थे और थोड़ी मुश्किलों का सामना कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने कीवी स्पिनर माइकल ब्रेसवेल को आईना दिखाते हुए एक बड़ा छक्का मारने का फैसला किया।
चरिथ असलंका ने इसके लिए ब्रेसवेल के ओवर की दूसरी बॉल को टारगेट किया जो कि कीवी स्पिनर ने ऑफ स्टंप की लाइन पर फेंका था। यहां लंकाई कप्तान टूटकर पड़े और उन्होंने लॉन्ग ऑफ की तरफ एक हवाई शॉट खेल दिया। असलंका के बैट से टकराने के बाद ये गेंद हवा में थी, उसे देखकर एक समय ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज़ को पूरे 6 रन मिलने वाले हैं।
हालांकि ऐसा कुछ हो नहीं सका, ऐसा इसलिए क्योंकि इस छक्के के सामने मैट हेनरी आ गए। वो दौड़ते हुए पहले गेंद की तरफ पहुंचे और फिर उन्होंने गेंद को पकड़कर हवा में उछाल दिया। दरअसल, भागते हुए वो खुद को रोक नहीं पाए थे जिस वजह से उन्होंने पहले गेंद को उछाया और फिर खुद बाउंड्री के अंदर जाकर बाहर आए। इसके बाद हेनरी ने बाउंड्री के अंदर बॉल को दूसरी बार में पकड़कर ये अद्भूत कैच पूरा कर लिया। यही वजह है अब हर कोई मैट हेनरी की खूब तारीफ कर रहा है।
मैट हेनरी ने बॉलिंग से भी मचाई तबाही
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि ये शानदार कैच पकड़ने वाले मैट हेनरी वनडे सीरीज के तीसरे मैच में अपनी बॉलिंग से भी खूब चमके हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपने कोटे के 10 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट चटकाए। हेनरी ने इस मुकाबले में कामिन्दु मेंडिस, जनिथ लियानागे, चामिंडु विक्रमसिंघे और वानिन्दु हसरंगा का बड़ा विकेट चटकाया। 3 मैचों की सीरीज में उनके नाम सबसे ज्यादा 9 विकेट दर्ज हैं।