Matt Henry ने दिया करिश्मे को अंजाम, ये बवाल कैच देख Jasprit Bumrah भी रह गए थे दंग; देखें VIDEO

Updated: Thu, Oct 17 2024 15:06 IST
Matt Henry Catch

Matt Henry Catch Video: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st Test) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहली इनिंग में सिर्फ 46 रन पर ऑल आउट कर दिया। इस दौरान कीवी पेसर मैट हेनरी ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से खूब कहर बरपाया और 5 विकेट झटके। इसी बीच उन्होंने एक बेहद ही करिश्माई कैच भी लपका जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मैट हेनरी का ये कैच भारतीय इनिंग के 27वें ओवर में देखने को मिला। विलियम ओरौर्के की शॉर्ट बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने पुल शॉट मारा था। यहां बॉल बुमराह के बैट का टॉप ऐज लेकर हवा में काफी ऊपर चली गई। मैट हेनरी ने इसका पूरा फायदा उठाया और तेजी से भागते हुए डाइव लगाकर एक गज़ब का कैच लपक लिया। यही वजह है फैंस को हेनरी का ये कैच काफी पसंद आ रहा है।

गौरतलब है कि हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए 13.2 ओवर बॉलिंग की और सिर्फ 15 रन देकर आधी भारतीय टीम को आउट किया। उन्होंने मेजबान टीम की पहली इनिंग में रोहित शर्मा, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का विकेट चटकाया। उनके अलावा विलियम ओरौर्के ने भी गज़ब गेंदबाजी की और 12 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। इतना ही नहीं, टिम साउदी ने भी एक विकेट अपने नाम किया।

दूसरी तरफ टीम इंडिया के पांच बल्लेबाज़ बिना खाता खोले ही आउट हुए, वहीं सिर्फ दो बल्लेबाज़ ही निजी तौर पर 10 से ज्यादा का स्कोर बना पाए। टीम इंडिया के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा रन जोड़े जिन्होंने 49 बॉल पर 20 रनों की पारी खेली। यही वजह से वो सिर्फ 46 रन ही बना पाए। ये भी जान लीजिए कि टीम इंडिया का घर पर ये टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बन चुका है। ऐसे में ये साफ है कि बेंगलुरु टेस्ट में मेजबान टीम फिलहाल मुश्किलों में है।

ऐसी है दोनों टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम ओ'रूर्के।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें